मऊ :उद्यमिता विकास एवं प्रोत्साहन हेतु संगोष्ठी 21 को

पूर्वांचल ब्यूरो

उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा प्राधिकरण के जनपद स्थित औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में उद्यमिता विकास एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से आगामी 21 अक्टूबर गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर के. एन. श्रीवास्तव ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया ताजोपुर स्थित रामशिला गर्ल्स इंटर डिग्री कॉलेज में सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक आयोजित होने वाले इस गोष्ठी के माध्यम से उद्यमियों को प्राधिकरण की नीतियों में परिवर्तन से अवगत कराने के साथ ही निवेश मित्र/यूपीसीडा पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जा रही ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। फेडरेशन आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी अपनी समस्याओं को लेकर लगातार क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर से लगायत कानपुर तक दौड़ भाग करते रहे हैं। ऐसे में प्राधिकरण द्वारा मऊ इंडस्ट्रियल एरिया में गोष्ठी का आयोजन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए विशेष एकल मेज लगाया जा रहा है। जिससे उद्यमियों आवंटियों को काफी राहत प्राप्त हो सकेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मऊ :विशेष संचारी रोगों की रोकथाम हेतु अभियान का शुभारंभ

Wed Oct 20 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन दुबे ने मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 19 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक विभिन्न स्थानों पर संचालित किया जाएगा।इस दौरान लोगों को विशेषतौर पर साफ-सफाई एवं कचरा निस्तारण […]

You May Like

advertisement