आज़मगढ़:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पटेल मेमोरियल इंटर कालेज अतरौलिया में संगोष्ठी का आयोजन

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आज़मगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई अतरौलिया द्वारा पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार की शाम चार बजे संगठन की मजबूती हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
तथा पौधरोपण का कार्य किया गया। जिसमें प्रवास पर राम लखन जायसवाल जी का आगमन हुआ था। गोष्ठी की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष रामरूप सोनी ने किया। मंच संचालन सुधांशु ओझा जी ने किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राम लखन जायसवाल ने कहा कि यूँ ही नही  कोई विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन जाता है, इसके लिये अपने ‘जोश’ को जिम्मेदारियों से जोड़ना पड़ता है, तो कभी ‘ईधन’ बनकर ‘तपना’ पड़ता है, तो 
कभी ‘सिस्टम’ से लड़़ना पड़ता है, तो कभी जज्बातों के ज्वालामुखी में खुद को जलाना पड़ता है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो अपने विवशताओं का विसर्जन कर गद्दारों का व्यूह भी तोड़ना पड़ता है। तब जाकर कहीं विद्यर्थियों से बना यह संगठन ‘अखिल भारतीय’ संगठन कहलाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से  वसन्त लाल श्रीवस्तव, आलोक मिश्रा जी, उत्कर्ष पाण्डेय जी, रौनक जी, विनय, प्रिन्स ,दीपक , धनंजय , अमन , आयुष , अभिलाषा बहन, आदि लोग उपस्थित थे।
आज विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस है, इस अवसर पर सभी संगठन से जुड़े नूतन-पुरातन कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया है । वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कोंच व नदीगांव ब्लाक से भा ज पा समर्थित प्रत्याशी हुए निर्विरोध

Fri Jul 9 , 2021
कोंच(जालौन)सूबे में चल रही भा ज पा सरकार का जीत का जश्न लगातार जारी है जिसके चलते जिला पंचायत अध्यक्ष की रिकार्ड जीत के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी अपने बिजय रथ को आगे बढ़ाते हुए कोंच व नदीगांव ब्लाक के ब्लाक प्रमुख की सीटों पर निर्विरिध चुनकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement