जालौन:एसएमसी उन्मुखीकरण हेतु आयोजित संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एसएमसी उन्मुखीकरण हेतु आयोजित संगोष्ठी का हुआ आयोजन

यशोदा धाम में हुआ आयोजन

🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤

रिपोर्ट :- अविनाश शाण्डिल्य ,कोंच
जिला संबाददाता समाचार Vv न्यूज़ चैनल जालौन

कोंच(जालौन) एसएमसी अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी गुरुवार को यशोदा धाम के सभागार में आयोजित की गयी।
संगोष्ठी में एसडीएम रामकुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र पटेल शीलू पड़री, लोकेश कुमार, नितिन आनंद, गोपाल गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।संगोष्ठी की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर की, तदुपरांत अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।संगोष्ठी में बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र पटेल शीलू पड़री ने कहा कि सभी एकजुट होकर शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य पूर्ण करने में अपना अपना योगदान दें और परिषदीय विद्यालयों का स्तर ऊंचा करें।इस दौरान एकजुट होकर प्रधानों ने परिषदीय विद्यालयों की प्रबंधन समिति में प्रधानों को शामिल करने और ऐसा न होने पर विद्यालय के समस्त कार्यों का बहिष्कार करने की बात कहते हुए ज्ञापन भी सौंपा।इस अवसर पर ग्राम प्रधानों में महेंद्र कुमार जुझारपुरा,हनुमंत कुशवाहा चमेड,विनीत कुमार कुदारी,राम विहारी बोहरा,भानू भदेवरा,रविंद चदुररा,मीनू चमरसेना,आरती हिगुटा,गोपालदास भंडारी, जयंती देवी बरोदा,नंदकिशोर बसोब,ममता सतोह,कमलेश कुशवाहा आमीटा,सुरेंद्र राजपूत पिंडारी सचिव,परिषदीय शिक्षक कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

संगोष्ठी उपरांत मारपीट करने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) एआरपी विकास खंड कोंच अरविंद स्वर्णकार ने दर्जनों की संख्या में विभागीय साथियों के साथ मिलकर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि संगोष्ठी के समापन उपरांत वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तभी बीआरसी कोंच में कार्यरत ह्रदेश, मनीष, बृजकिशोर, अचरा ने गाली गलौज कर उसे कमरे में घसीटकर मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी।अरविंद ने प्रार्थना पत्र में बताया कि इतना ही नहीं उक्त लोगों ने उसकी कार के टायर पंचर कर कार भी छतिग्रस्त कर दी।अरविंद ने उक्त लोगों पर कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि डीएम व एसपी को भी प्रेषित की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर पर आशा संगिनियों ने किया प्रदर्शन।मुख्यमंत्री के नाम छ सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सौंपा

Fri Dec 17 , 2021
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर पर आशा संगिनियों ने किया प्रदर्शन।मुख्यमंत्री के नाम छ सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सौंपा। मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर पर शुक्रवार को छ सूत्रीय मांगों को लेकर आशा संगिनी कल्याण समिति मेंहनगर के आवाहन पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा […]

You May Like

Breaking News

advertisement