केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार का आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – गीतिका बंसल, दूरभाष – 94161 91877

बदलते परिवेश में मां की बढ़ती चुनौतियां एवं बच्चों की कामयाबी में मां का सहयोग विषय पर सेमिनार का आयोजन।

कुरुक्षेत्र, 8 मई : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में एक सेमिनार आयोजित किया गया। वर्तमान के बदलते परिवेश में मां की बढ़ती चुनौतियां और बच्चों की कामयाबी में मां का सहयोग विषय पर इस सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व डीन एवं सेंटर फॉर डिस्टेंस एवं ऑनलाइन एजुकेशन की निदेशक प्रो. मंजुला चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मां बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वह जितनी कुशलता से घर संभालती है उतनी ही कुशलता से अपना व्यवसाय और नौकरी संभाल रही है। बच्चों की परवरिश एवं कामयाबी के पीछे मां का हाथ होता है। अपने बच्चों को सफल बनाने के लिए वह जी – जान लगा देती है। ऐसे में उसे समाज की बहुत सी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। जिसे वह सहर्ष स्वीकार कर अपने बच्चों को सफल बनाती है। बच्चों का भी यह कर्तव्य बनता है कि वह अपनी मां के संघर्ष एवं दायित्वों को भली भांति समझें एवं उनकी भावनाओं का सम्मान करें। सेमिनार के समापन पर प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाएं भी मौजूद रही।
सेमिनार के अवसर पर स्वागत एवं सम्मान करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा विधान सभा में पहली बार मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

Wed May 8 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्टाफ के साथ डाली आहुति, भंडारा भी लगाया। चंडीगढ़, 8 मई : हरियाणा विधान सभा सचिवालय के कर्मचारियों की ओर से बुधवार को विधान सभा सचिवालय में पहली बार भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया है। इस अवसर पर सुबह हवन-पूजन का आयोजन […]

You May Like

advertisement