लाला लाजपत राय जयंती पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन।

लाला लाजपत राय जयंती पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

लाला जी ने अपने कार्यों से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाया : केवल कृष्ण।
मैसी द्वारा मनाई गई लाला लाजपत राय की जयंती और श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।

कुरुक्षेत्र, 28 जनवरी :- महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) संस्था द्वारा लाला लाजपत राय की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में पंजाब नैशनल बैंक के सेवानिवृत सहायक महाप्रबन्धक केवल कृष्ण गोयल ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। संस्था के युवाओं द्वारा भी इस मौके पर अपने विचार रखे गए। गोष्ठी के शुभारम्भ से पूर्व लाला लाजपत राय के चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किये गए। मुख्य वक्ता केवल कृष्ण गोयल ने कहा कि लाला लाजपत राय वास्तव में आजादी की लड़ाई में युवा दिलों की धड़कन थे।लाला जी ने अपने कार्यों से युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाया। उनके द्वारा एकजुट किये गए युवाओं के कारण ब्रिटिश सरकार हिल गई थी। गोयल ने बतायालाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था और वे भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। इन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता है। गोयल ने बताया कि लाला लाजपत राय ने पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना भी की थी। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे। सन् 1928 में इन्होंने साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिसके दौरान हुए लाठी-चार्ज में ये बुरी तरह से घायल हो गये और अन्तत: 17 नवम्बर 1928 को इनकी महान आत्मा ने पार्थिव देह त्याग दी। गोयल ने बताया कि लाला लाजपत राय का जन्म पंजाब के मोगा जिले में एक अग्रवाल बनिया परिवार में हुआ था। इन्होंने कुछ समय हरियाणा के रोहतक और हिसार शहरों में वकालत की। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गरम दल के प्रमुख नेता थे। बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के साथ इस त्रिमूर्ति को लाल-बाल-पाल के नाम से जाना जाता था। इन्हीं तीनों नेताओं ने सबसे पहले भारत में पूर्ण स्वतन्त्रता की माँग की थी बाद में समूचा देश इनके साथ हो गया। गोयल ने बताया लाला लाजपत राय ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर आर्य समाज को पंजाब में लोकप्रिय बनाया। इस गोष्ठी में विनय गुप्ता, जंग बहादुर सिंगला, मुनीष मित्तल, अशोक गर्ग, राजेश सिंगला, विपिन गर्ग, कपिल मित्तल, प्रमोद बंसल, संदीप गर्ग व नरेश सिंगला इत्यादि भी मौजूद थे।
विचार गोष्ठी में शामिल लोग लाला लाजपत राय को श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री जयराम शिक्षण संस्थान में फहराया गया राष्टीय ध्वज।

Thu Jan 28 , 2021
श्री जयराम शिक्षण संस्थान में फहराया गया राष्टीय ध्वज। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र, 28 जनवरी : जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्री जयराम शिक्षण संस्थान लोहार माजरा के परिसर में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की सहायक […]

You May Like

Breaking News

advertisement