सीनियर सिटीजन कौंसिल ने मनाया खेल मेला

फिरोजपुर 05 जून 2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

सीनियर सिटीजन कौंसिल फिरोजपुर द्वारा बागबान में सीनियर सिटीजन खेल मेला एवं जन्मदिन उत्सव बड़ी खूब धूमधाम से मनाया गया।
इस खेल मेले पर श्री राजेंद्र कुमार कटारिया डायरेक्टर फिशरी डिपार्टमेंट मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस मेले की विशेष बात यह रही कि इसमें सभी भाग लेने वाले सदस्य 60 वर्ष से अधिक आयु के थे। इस मौके पर सीनियर सिटीजन कौंसिल द्वारा अलग-अलग तरह की खेलों का आयोजन किया गया । खेल मेले के बारे में जानकारी देते हुए कौंसिल के प्रधान श्री पी डी शर्मा ने बताया के इस मेले में सीनियर सिटीजन बहुत ही हर्ष पूर्वक शामिल हुए।
सबसे पहले म्यूजिकल चेयर रेस करवाई गई। इस खेल में खूब रूचि लेते हुए सीनियर सिटीजन ने खूब आनंद उठाया । म्यूजिकल चेयर रेस में श्री देवेंद्र वोहरा पहले स्थान पर रहे और श्री शिव दर्शन कुमार दूसरे स्थान पर।

इसी तरह गुबारा रेस में श्री
जगीर सिंह एवं राजकुमार प्रथम स्थान पर और दूसरे स्थान पर श्री हरिचंद चोपड़ा एवं शिवराज मल्होत्रा रहे।

तीसरी खेल गिलासों का था। गिलासों को ढंग से जोड़ने का कार्य था। इस खेल में श्री कमलेश वोहरा पहले स्थान पर एवं श्री सतीश पुरी दूसरे स्थान पर रहे।

खेलों के उपरांत जीतने वालों को मुख्य मेहमान द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस खेल मेले में जजों ने विशेष भूमिका निभाई। उनको मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय वातावरण दिवस के उपलक्ष में डॉ रमेशवर सिंह कटारा ने सभी उपस्थित मेंबर्स को वातावरण शुद्ध रखने के लिए वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया ।
मई महीने में जन्मदिन वाले सभी 23 सदस्यों को कौंसिल के प्रधान श्री पी डी शर्मा एवं मुख्य अतिथि राजेंद्र कटारिया द्वारा तोहफे देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डीसीबी बैंक के मैनेजर श्री अमन कुमार धवन के साथ बैंक की पूरी टीम द्वारा सभी सदस्यों को बैंक की अच्छी-अच्छी स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई वहीं खेल मेले में शामिल सभी सदस्यों को बैंक की तरफ से गिफ्ट लेकर विषेश रूप से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कटारिया ने बोलते हुए कहा के सीनियर सिटीजन कौंसिल फिरोजपुर में बहुत अच्छा कार्य कर रही है उन्होंने कहां के आज के इस खेल मेले में शिरकत करके उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है।
अंत में कौंसिल के प्रधान श्री पी डी शर्मा श्री मदन लाल तिवारी चेयरमैन श्री मनोहर लाल ढींगरा श्री हरिचंद चोपड़ा विनोद कुमार ग्रोवर, प्रदीप कुमार चमन लाल अरोड़ा शिवराज मल्होत्रा रमेश प्रभाकर मक्खन लाल राजकुमार एवं सभी सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को सन्मान चिन्ह एवं तोहफे आदि देकर सम्मानित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: भारत विकास परिषद के आदर्श शाखा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए संकल्पित

Sun Jun 5 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक भारत विकास परिषद के आदर्श शाखा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए संकल्पित। प्राकृतिक पर्यावरण में पेड़ पौधे बगीचे पर्वत नदी तालाब हवा आदि शामिल है। पर्यावरण की महत्व धरती पर जीवन के लालन -पालन के लिए पर्यावरण प्राकृतिक का अनमोल उपहार है।पर्यावरण के कारण हमारी अन्न […]

You May Like

Breaking News

advertisement