वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार के लिए 7 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार के लिए 7 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र 21 जनवरी: आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार (2021-22) के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों व संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए है। इन पुरस्कारों के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिक या संस्था अपनी उपलब्धियों के विवरण व प्रमाण पत्रों के साथ विभाग के पोर्टल अवार्ड.सोशलजस्टिसएचआरवाई.जीओवी.इन पर 7 फरवरी 2023 सायं 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है।
विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार के तहत शतवर्षीय पुरस्कार, श्रेष्ठ माता पुरस्कार, शौर्य और बहादुरी पुरस्कार, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, वरिष्ठ पेंटर पुरस्कार, वरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कार, वरिष्ठ अभ्यासरत संगीतकार या गायक पुरस्कार, वरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार तथा वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 30 हजार रुपये तथा तृतीय विजेता को 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इन पुरस्कारों की अन्य श्रेणी में श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार, श्रेष्ठ वृद्घाश्रम पुरस्कार तथा श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को 1 लाख रुपये, द्वितीय विजेता को 75 हजार रुपये तथा तृतीय विजेता को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। किसी व्यक्ति, पंचायत अथवा संस्थान को पिछले तीन वर्षों में उपरोक्त श्रेणियों में पुरुस्कार प्राप्त हुआ है तो वह पुन: उसी श्रेणी में आवेदन का पात्र नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट सोशलजस्टिसएचआरवाई.जीओवी.इन पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>दुष्कर्म के 03 आरोपी को 10 वर्ष के कारावास व 05 हजार रूपये जुर्माना</em>

Sat Jan 21 , 2023
थाना- मुबारकपुरदुष्कर्म के 03 आरोपी को 10 वर्ष के कारावास व 05 हजार रूपये जुर्माना➡ दिनांक- 07.12.2000 को थाना मुबारकपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना मुबारकपुर पर शिकायत किया कि विपक्षी 1. तैय्यब पुत्र मारूफ, 2. अफरोज पुत्र मारूफ, 3. मुफरान पुत्र मुल्तान साकिनान लोहरा तकिया थाना मुबारकपुर आजमगढ़ […]

You May Like

Breaking News

advertisement