वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया को एडीजी पीसी मीणा ने सिल्वर मेडल लगाकर किया सम्मानित प्रशंसा चिन्ह सिल्वर एसपी सिटी राहुल भाटी, एएसपी चंद्रकांत मीना को भी मिला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया को एडीजी पीसी मीणा ने सिल्वर मेडल लगाकर किया सम्मानित प्रशंसा चिन्ह सिल्वर एसपी सिटी राहुल भाटी, एएसपी चंद्रकांत मीना को भी मिला

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के पुलिस कप्तान/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा चिन्ह सिल्वर बरेली के ‘एसपी सिटी’ राहुल भाटी और ‘एएसपी’ चंद्रकांत मीना को भी मिला पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर राष्ट्रीय पर्व पर यूपी डीजीपी का तोहफा दिया शौर्य के आधार पर उत्तर प्रदेश के कई आईपीएस अधिकारियों की प्रतिभा को देश के सबसे बड़े राज्य के पुलिस मुखिया देवेंद्र सिंह चौहान ने पुरुस्कार से नवाजा है।यूपी के कई जिलों के पुलिस कप्तान रह चुके आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया बरेली में भी अपराधियों पर लगातार चला रहे हैं कानूनी कार्रवाही कर कई बदमाशों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दे चुके हैं आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया उत्तर प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अफसर पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया बरेली से पहले कई जिलों में तैनाती के दौरान भी सराहनीय कार्यों को दे चुके हैं अंजाम पुलिस लाइन में बृहस्पतिवार सुबह गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह रहे । पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड को रंग – बिरंगे झंडे और फूलों से सजाया गया । जहां मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने परेड की सलामी ली। आईजी रेंज डॉ राकेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने पुलिस जीप में मुख्य अतिथि को परेड का निरीक्षण कराया। परेड में 8 टोली रहीं। तीनों परेड कमांडर घोड़े पर सवार थे। कार्यक्रम में बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा, कमिश्नर संयुक्ता समद्दार,और जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के अलावा पीएसी के कमांडेंट अंकित मित्तल और अन्य सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि और पुलिस अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। बरेली एसएसपी /डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया को पुलिस एडीजी पीसी मीणा ने सिल्वर मेडल से सम्मानित किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>बसंत पंचमी के पावन पर्व एवं गोवर्धन पीठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जीके 32वें पीठासीन दिवस की खुशी में एवं भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में श्री आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी फिरोजपुर की ओर से हरी नाम संकीर्तन एवं फूल वाले पौधे लगाकर दिवस मनाया</em>

Fri Jan 27 , 2023
बसंत पंचमी के पावन पर्व एवं गोवर्धन पीठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जीके 32वें पीठासीन दिवस की खुशी में एवं भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में श्री आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी फिरोजपुर की ओर से हरी नाम संकीर्तन एवं फूल वाले पौधे लगाकर दिवस मनाया फिरोजपुर 26 जनवरी […]

You May Like

Breaking News

advertisement