अनुशासनहीनता में दो आरक्षियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बरेली ने किया बर्खास्त

अनुशासनहीनता में दो आरक्षियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बरेली ने किया बर्खास्त

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा दिनांक18.06.2024 में आरक्षी 587 ना०पु० रामू सिंह एवं आरक्षी 499 ना०पु० अमित कुमार को जाँचोपरान्त अनुशासनहीनता का दोषी पाते हुए पुलिस विभाग से पदच्युत किया गया है। दिनांक 03.10.2023 को शराब का सेवन कर चौपुला पुल पर स्थित मोटर मैकेनिक ताहिर की दुकान के पास शराब की हट्टी पर आरक्षी 499 अमित कुमार द्वारा आरक्षी 587 रामू सिंह से शराब पीने के लिये पैसे की मांग की गयी, जिस कारण आरक्षी 587 रामू सिंह एवं आरक्षी 499 अमित कुमार के मध्य सार्वजनिक रूप से मारपीट हुई, जिनका जिला अस्पताल में मेडीकल परीक्षण कराये जाने पर दोनों नशे की हालत में पाये गये। पुलिस जैसे अनुशासित बल में रहते हुये इनके उक्त कृत्य से आम-जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल हुई। इसके पूर्व भी आरक्षी 587 रामू सिंह एवं आरक्षी 499 अमित कुमार द्वारा दिनांक 01.06.2023 को घुड़सवार पुलिस के आरक्षियों के साथ शराब पीकर मारपीट की गई थी जिसमें इन पर पूर्व में भी दण्डात्मक कार्यवाही की गयी थी। उल्लेखनीय है कि इन दोनों आरक्षियों के विरुद्ध अन्य जनपदों में भी पूर्व से अभियोग दर्ज हैं। दोनों के विरुद्ध विभागीय जाँच कराई गई, जिसमें दोनों आरक्षी अनुपयुक्त पाये गये ।
उपरोक्त के परिणामस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बरेली द्वारा दिनांक 18.06.2024 को आरक्षी 587 ना०पु० रामू सिंह एवं आरक्षी 499 ना०पु० अमित कुमार को पुलिस विभाग से पदच्युत किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चौथे दिन थियेटर अड्डा में गोरखपुर के ग्रुप ने किया नाटक सिजोफ्रेनिया

Thu Jun 20 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी द्वारा थिएटर अड्डा में 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के चौथे दिन एमेच्योर थिएटर ग्रुप गोरखपुर ने नाटक सिजोफ्रेनिया का मंचन किया।सिजोफ्रेनिया एक ऐसा मानसिक रोग है जिसमे पीड़ित वर्तमान से बिल्कुल कट जाता है। उसे सिर्फ पुरानी […]

You May Like

advertisement