वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना कैंट का किया आकस्मिक निरीक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा वर्तमान व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना कैण्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के महत्वपूर्ण अभिलेखों, त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक आदि का अवलोकन कर पूर्व में घटित घटनाओं की समीक्षा की गयी है ,तथा गांव वभिया में पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व में हुयी घटना के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, प्रभारी निरीक्षक कैण्ट को कठोर निरोधात्मक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात महोदय द्वारा सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, प्रभारी निरीक्षक कैण्ट मय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र कैण्ट सदर से शंकर चौराहा, शंकर चौराहा से गोल मार्केट, गोल मार्केट से धोपेश्वरनाथ मंदिर से यादव मोहल्ला होते हुये मदारी की पुलिस से शंकर चौराहा तक फुट पैट्रोलिंग की गयी। फुट पेट्रोलिंग के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा की भावना को जागृत किया गया तथा त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।