वरिष्ठ महिलाओं ने “करवाचौथ” का पर्व होटल अम्बर में धूमधाम से मनाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसियेशन, ग्रीन पार्क की महिला सदस्यों ने उत्साह, उमंग और ऊर्जा के साथ करवाचौथ का पर्व होटल अम्बर में मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व गणेश बन्दना से हुआ। सुन्दर परिधानों और आभूषणों से सुसज्जित वरिष्ठ महिलाओं ने अपनी उम्र को पीछे छोड़कर नृत्य, संगीत और मनोरंजक खेलों का भरपूर आनंद लिया। बलवीर और हंसा ने नृत्य और राधा, मंजू, बसंत, निशी, मधुर, रानी उपाध्याय, रानी टंडन, रेनू, मृदुला, रेनू, अलका, गीता के मधुर गानों पर हाल तालियों से गूंज उठा। दीप्ति और रेनू ने अपनी कविताऐं सुनाई। हाउजी के बाद दो मनोरंजक खेलों में मीता और प्रवीण प्रथम स्थान पर रहीं रानी और अलका ने द्वितीय स्थान पाया और रानी ढ़ीगरा और दीप्ति ने तृतीय स्थान लिया। लकी ड्रा से अलका प्रथम, बसंत द्वितीय और मृदुला तृतीय रहीं। अंत में स्वादिष्ट भोजन के पश्चात मृदुला त्रिवेदी ने सबको एक-एक पौधा और राधिका अग्रवाल ने कुछ उपहार भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति रोहतगी ने अपने चुलबुले अंदाज में किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रानी उपाध्याय, प्रतिभा ढींगरा, मीता रावल, नीरा जौहरी व दीप्ति का विशेष योगदान रहा।