राम गंगा सभागार में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली की अध्यक्षता में डेफ एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संवेदनशीलता एवं संवाद बनाए रखने के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : रामगंगा सभागार बरेली में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली की अध्यक्षता में डेफ एसोसिएशन बरेली के सदस्यों के साथ संवेदनशीलता और संवाद बनाए रखने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बरेली के लगभग 3000 डेफ व्यक्तियों के साथ संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक थाना में डेफ वेलफेयर ऑफिसर बधिर कल्याण अधिकारी तैनात किया गया है। ये बधिर कल्याण अधिकारी थानों में आने वाले बधिर व्यक्तियों के कल्याण और समस्या निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी का कार्य करेंगे। कार्यशाला में जयपुर के नुपुर संस्था से आए श्री मनोज भारद्वाज और तरुण जी ने पीड़ित बधिर बालिकाओं के धारा 161 के बयान इंटरप्रेटर द्वारा कैसे दर्ज किए जाते हैं, इंटरप्रेटर कितने प्रकार के होते हैं, आरसीआई से प्रमाणित इंटरप्रेटर ही बयान दर्ज कर सकते हैं, सभी डीडबल्यूओ को सांकेतिक भाषा की संख्या शब्द और सामान्य बोलचाल के संकेतों को भी बताया गया। इसके अतिरिक्त डेफ व्यक्तियों के साथ संवाद के लिए एक क्यूआर कोड तथा कैलेंडर भी जारी किया गया। इस कार्यशाला में बरेली के डेफ एसोसिएशन के महासचिव श्री अदनान खान, इंटरप्रेटर तृप्ति और खुशी, सभी डेफ सदस्य, थानों के बाल/बधिर कल्याण अधिकारी, विवेचक, महिला पुलिस अधिकारी, यातायात पुलिस और डायल 112 के पुलिस जवान सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली द्वारा किया गया। श्रीमान पुलिस महिनिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली महोदय और श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली महोदय द्वारा डेफ एसोसिएशन बरेली के कार्यों की सराहना की गई तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु वृक्षारोपण गतिविधियों बढावा देने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पेड लगाओ पेड बचाओ जन अभियान-2024 के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई संपन्न

Mon Jun 24 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मा0 राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण डा0 अरूण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में आज पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु वृक्षारोपण गतिविधियों बढावा देने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पेड लगाओ पेड बचाओ जन अभियान-2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक […]

You May Like

advertisement