जालौन: पदस्थ तहसीलदार पर रिश्वत व मारपीट का लगाया गम्भीर आरोप

पदस्थ तहसीलदार पर रिश्वत व मारपीट का लगाया गम्भीर आरोप

रिपोर्टर .अविनाश शाण्डिल्य के साथ विबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)कोतवाली के ग्राम खुटेला हाल निबासी मुहल्ला मालवीय नगर कृष्ण पाल सिंह पुत्र रमेश चन्द्र ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 29 मार्च 2022 समय करीब 10 बजे की है जब मुकद्दमें से सम्बंधित बातचीत के लिए पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने मुझे बुलाया और 30 हजार रुपये की मांग की रुपये न देने पर काम न होने की बात कही जब मैने इसमें असमर्थता जाहिर की तो तहसीलदार भड़क गए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपने गार्ड का डंडा छुड़ाकर मेरे पैर में तीन चार डंडे मार दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाने के लिए कहा उसी समय तहसीलदार ने मेरा गला दवाते हुए मुझे पकड़कर पटक दिया जिससे मेरी सोने की जंजीर मौके पर गिर गयी और गार्ड से पकड़वाकर थाने में बंद करा दिया कृष्ण पाल सिंह ने पुलिस से पदस्थ तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किये जाने की मांग की है अब यह जांच से ही पता चलेगा कि मामला क्या है क्योंकि पदस्थ तहसीलदार पर लगाये गए आरोपी गम्भीर है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुटी है।

मारपीट का मामला झूठा-तहसीलदार

कोंच(जालौन)कृष्ण पाल सिंह पुत्र रमेश चन्द्र निबासी ग्राम खुटेला हाल निबासी मुहल्ला मालवीय नगर कोंच के द्वारा लगाए गए आरोपों पर पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए वह गलत है उक्त व्यक्ति की माँ के नाम से एक मुकद्दमा मेरे न्यायालय में चल रहा था जो कई महीने पहले खारिज हो चुका है जिस पर उक्त व्यक्ति खारिज करने का कारण पूंछ रहा था तो मैने कहा कि यह बहस तुम्हारे बकील कर सकते है और उक्त मुकद्दमा अब सिविल न्यायालय से हो सकता है जिस पर उक्त व्यक्ति शोर मचाने लगा तब मैने अपने गार्डों के द्वारा उसे कोतवाली भिजवा दिया था और उसके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार व झूठ है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:मुल्जिम ही पुलिस को बता रहा है दोषी

Wed Mar 30 , 2022
आलापुर (अंबेडकर नगर)| गम्भीर आरोपों से घिरी महिला और उसके सहयोगियों ने थाना जहांगीरगंज में तैनात पुलिसकर्मी को साजिश के तहत बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है । मालूम हो थाने पर तैनात सिपाही बृजेश यादव क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा करने वालों का काल बना हुआ है […]

You May Like

Breaking News

advertisement