उत्तराखंड: एसटीएच के न्यूरो सर्जन पर लगे गंभीर आरोप,

स्लग – एसटीएच के न्यूरोसर्जन पर लगे गंभीर आरोप, सोशल मीडिया में छाया मुद्दा, चिकित्सक का कहना आरोप हैं निराधार

रिपोर्ट – जफर अंसारी

हल्द्वानी

एंकर – सरकार प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के प्रयास कर रही है और दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक गरीब मरीजों को कमीशन के चक्कर में लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं इस सिस्टम से खफा होकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया है। उसने एसटीएच में तैनात सरकारी चिकित्सक पर गंभीर आरोप,


लगाए है वीडियो में मोहित बिष्ट ने कुमाऊं के सबसे बड़े डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल पर निशाना साधते हुए यहां तैनात एक न्यूरो सर्जन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहित ने वीडियो में कहा कि उसके पिता पहाड़ से गिर गए थे। उनके शरीर में काफी चोटें आई थीं। पहले उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया। सिर में दर्द होने पर सिटी स्कैन कराया तो चिकित्सक ने न्यूरो सर्जन को दिखाने को कहा। इस पर पिता को लेकर मुखानी स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने आपॅरेशन करने की बात कही। खर्चा अधिक होने पर वह पिता को लेकर 14 अप्रैल को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए।


यहां न्यूरो सर्जन ने तुरंत ऑपेरशन की बात कही और खून का इंतजाम करने को कहा। साथ ही सामान की लंबी चौड़ी लिस्ट थमा दी और सारा सामान मुखानी स्थित एक मेडिकल स्टोर से लाने को कहा आरोप है कि चिकित्सक ने 15 अप्रैल को दोबारा ऑपरेशन के लिए कहा और फिर उसी मेडिकल स्टोर से सामान मंगाया। सामान को लाने में उसके 60 से 70 हजार रुपये खर्च हो गए। इसके बाद 16-17 अप्रैल को फिर ऑपरेशन की बात कही। काफी दिन तक पिता का अस्पताल में इलाज चलता रहा और आखिर में 2 मई को उनका निधन हो गया। मोहित ने कहा कि चिकित्सक ने आपॅरेशन के सामान के साथ-साथ उससे दवाएं भी बाहर से मंगाई इधर इस पूरे मामले पर आरोपों से घिरे न्यूरोसर्जन डा. अमित देओल और राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का क्या कुछ कहना है आप भी सुनिए….

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: योग दिवस का आयोजन किया गया, संत निरंकारी मिशन और आयुष योग और आयुर्वेद विभाग द्वारा,

Wed Jun 21 , 2023
संत निरंकारी मिशन एवं आयुष योग और आयुर्वेद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत वन वल्र्ड वन हेल्थ विषय पर आयोजित Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement