समाज की सेवा व ब्राह्मण एकता का भाव ही उनके जीवन का उद्देश्य : राजेन्द्र कौशिक

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

पौधारोपण व यज्ञ ही जीवन का मूल उद्देश्य,इसी से पर्यावरण व मानव सुरक्षित : आचार्य गोपाल शर्मा।

अम्बाला :- जीवन मे अगर हम किसी भी जरूरत मन्द प्राणी , जीव -जन्तु ,धर्म ,देश व आपसी भाईचारे के कार्य मे कुछ कर जाये तो मानो हमारा जीवन धन्य हो गया । यह बात ब्राह्मण एकता शक्ति के कोडिनेटर , सर्वधर्म समाज कल्याण सोसाइटी के प्रधान व राष्ट्रपति पदक विजेता राजेन्द्र कौशिक ने अपने 66 वे जन्मदिवस के अवसर पर सांझा करते हुए कही ।
इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण महासंघ के प्रधान जिले सिंह पिचोलिया , आसा राम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन जय भगवान शर्मा, यूनाइटेड प्रेस क्लब ऑर्गेनाइजेशन व संत समाज के प्रदेशाध्यक्ष वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, अम्बाला जिला ब्राह्मण सभा के संस्थापक सदस्य , अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑबजर्वर के सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा , मुख्य सलाहकार वेद प्रकाश कौशिक , संरक्षक जोगिंदर पाल कौशल , डॉ. सुरेश शर्मा , कोहेण्ड ,अम्बाला के प्रसिद्ध उद्योगपति पण्डित रविन्द्र शर्मा , कुरुक्षेत्र के सुभाष शर्मा, यशपाल शर्मा,सुरेन्द्र राजू ने उन्हें जन्मदिवस की मुबारकबाद दी ।
कौशिक परिवार द्वारा जन्म दिवस पर हवन यज्ञ कर दिन की शुरुआत की । ओर सेक्टर 10 पार्क में पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर देव नारायण तिवाड़ी ,प्रवीण शर्मा धनाना , तरसेम शर्मा ,देवी दयाल शर्मा , एम . एस. रंधावा ,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैदिक वाटिका भमभोली के संचालक आचार्य गोपाल शर्मा आदि ने शिरकत कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़:पलिया गांव में उत्तर प्रदेश अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान , अनिता सिद्धार्थ ने पीड़ित परिवार से मिलकर जाना हाल

Thu Jul 15 , 2021
संवाददाता Rk जायसवाल बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में उत्तर प्रदेश अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान , अनिता सिद्धार्थ,चन्दु सरोज गोरखपुर क्षेत्र अशोक कुमार सोनकर आजमगढ़ मऊ के साथ अमित सोनकर उर्फ साधु रामप्यारे राम आदि मौजुद रहे और […]

You May Like

Breaking News

advertisement