Uncategorized
समाधान दिवस पर पड़े सात प्रार्थना पत्र, मौके पर एक का भी नहीं हो पाया निस्तारण

संवाददाता –विजय दुबे
तेजीबाजार –(जौनपुर)–
थाना तेजीबाजार पर शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर सात प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, लेकिन मौके पर एक का भी निस्तारण नही हो पाया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष तेजीबाजार सतेंद्र भाई पटेल ने बताया कि आज समाधान दिवस पर सात प्रार्थना पत्र आया हैं, सभी राजस्व से सम्बंधित था।
मौके पर किसी का भी निस्तारण नही हुआ हैं।
इस दौरान – अंतिमा शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर, उप निरीक्षक निर्भय नारायण, हेड कांस्टेबल लव कुमार सिंह, अभय यादव सहित सभी लोग मौके पर मौजूद रहें।।