बिहार:कुशहा गांव में लगी सात मवेशी जलकर खाक

कुशहा गांव में लगी सात मवेशी जलकर खाक

संवाददाता विक्रम कुमार

कसबा प्रखंड के संझेली पंचायत के कुशहा गांव के वार्ड नंबर सात अंतर्गत मसोमात शदीरा के घर में अचानक आग लगने से दूध देने वाली 2 गाय 2 बछड़ा,. एवं तीन बकरी जलकर मर गए। घर का टीन, खाद, अनाज एवं कपड़ा भी स्वाहा हो गया। लगभग डेढ़ लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है ।घटना रात के 12 बजे की है। लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट में अचानक आग लगने से ही घर में आग लगी है। घर के अंदर मसोमात शदीरा सोई हुई थी तथा उसी घर के एक कोने में गाय, बछड़ा और बकरी बंधा हुआ था। आग लगने के बाद गांव के लोगों द्वारा हल्ला करने पर मसोमात शदीरा उठी तथा किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रही लेकिन घर के अंदर गाय, बछड़ा, बकरी, टीन, खाद, अनाज, कपड़ा आदि नहीं निकाल पायी। देखते-देखते सब जलकर राख हो गया। लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर सवेरे मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद इकबाल, डॉक्टर फिरोज, जिला परिषद प्रत्याशी बेलाल अहमद, पूर्व प्रमुख मोहम्मद यासीन ,सरपंच प्रतिनिधि मतीन अंसारी, हाजी मुंतशिर, अब्दुल बारी, मोहम्मद नसीम आदि प्रतिनिधि पहुंचकर मसोमात को कुछ आर्थिक सहायता भी दिए। बाद में अंचलाधिकारी फहीमुद्दीन, पशु चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारी अरुण झा भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुनः चालू करने के लिए विभाग जगा

Wed Oct 6 , 2021
स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुनः चालू करने के लिए विभाग जगा समाज सेवी की पहल लाने लगी रंग फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / अरबन हेल्थ सेंटर बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग अररिया द्वारा पत्रांक 2149 दिनांक 05/10/2021 के […]

You May Like

Breaking News

advertisement