भागवत कथा परिवार द्वारा सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव 25 दिसम्बर से

भागवत रत्न अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य पण्डित विमल कृष्ण पाठक महाराज कराएंगे श्रीमद्भागवत महापुराण का रसास्वादन।
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी।
वृन्दावन,20 दिसंबर : रुक्मिणी विहार/तेहरा रोड़, श्याम तपोवन कॉलोनी स्थित भागवताश्रय में भागवत कथा परिवार द्वारा चौदहवीं बार सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव दिनांक 25 से 31 दिसम्बर 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत दोपहर 2:30 बजे से 06 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत रत्न पण्डित विमल कृष्ण पाठक महाराज अपनी सरस वाणी में श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन कराएंगे।
उन्होंने बताया कि 27 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से श्रीहनुमद् आराधन मंडल परिवार द्वारा संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। जिसमें सभी भक्त-श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।




