सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया ने उषा प्ले के साथ शुरू किया खेल प्रोत्साहन अभियान

सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया ने उषा प्ले के साथ शुरू किया खेल प्रोत्साहन अभियान।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

ग्रामीण आंचल में विशेषकर पौराणिक खेलों को किया जा रहा है प्रोत्साहित।

कुरुक्षेत्र, 24 दिसम्बर : सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया ने पिछले काफी समय से कुरुक्षेत्र जिला में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। इसी के साथ अब सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया और उषा प्ले ने संयुक्त रूप से ग्रामीण आंचल में विशेषकर पौराणिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया है। गत दिवस इसी अभियान की शुरुआत करते हुए अमातिर कन्या गुरुकुल बजगावां में भी खेल प्रतियोगिताओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा ट्रस्ट यूके भारत के चेयरमैन नरेश मित्तल ने की थी। इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के तौर कनाडा से आए हुए नरेंद्र बैंस और उषा सिलाई स्कूल से परीक्षण प्राप्त सुनीता रही। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रस्साकशी और तीन टंगड़ी दौड़ का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में जिले के कई स्कूलों की बालिकाओं और उषा सिलाई स्कूल में परीक्षण ले रही महिलाओं ने भाग लिया। रस्साकशी में अमातिर कन्या गुरुकुल की बालिकाओं ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेहरा ने द्वितीय स्थान और राजकीय उच्च विद्यालय दबखेड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में महिला वर्ग में उषा सिलाई सेंटर पुंडरी ने प्रथम स्थान, ऊषा सिलाई स्कूल कुरुक्षेत्र ने द्वितीय स्थान और आशा वर्कर छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन टंगड़ी प्रतियोगिता में अमातिर कन्या गुरुकुल ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च विद्यालय दबखेड़ी ने द्वितीय स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूराला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर थानेसर की खंड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक, गुरुकुल के प्रधान गुरसेवक और और गुरुकुल गुरुकुल की प्रधानाचार्य शालू शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सेवा ट्रस्ट यूके और उषा प्ले द्वारा सभी विजेता और खेलों में भाग लेने वाले सभी को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और डाबर इंडिया की तरफ से इम्यूनिटी बूस्टर किट उपहार स्वरूप भेंट किए गए। कार्यक्रम में उषा प्ले की तरफ से सचिन बेदी और सेवा ट्रस्ट के स्टेट कोऑर्डिनेटर पवन पराशर, ज़िला कोऑर्डिनेटर कुरुक्षेत्र पवन मित्तल, राजेश सिगला, राजकुमार गर्ग, हेमलता, वागीश शर्मा, राकेश वोहरा, जस्तार केसरी, राजेश सेन, दिलबाग सिंह, सुमन्त सैनी, राजेंद्र सैनी, योगेश गर्ग, रमेश थाना, पूजा सैनी, डी पी राधेश्याम, चन्द्रभान कमोदा , राजेंद्र, कमल, इन्द्रजीत का खेल प्रतियोगिता करवाने में विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ी एवं अतिथिगण।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस दिवस और उधम सिंह का शहीदी दिवस

Sat Dec 24 , 2022
जयराम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस दिवस और उधम सिंह का शहीदी दिवस। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जयराम पब्लिक स्कूल में नन्हे बच्चों ने दी प्रस्तुतियां। कुरुक्षेत्र, 24 दिसम्बर : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण […]

You May Like

Breaking News

advertisement