सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) का नवरात्रों में कन्या पूजन अभियान जारी

सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) का नवरात्रों में कन्या पूजन अभियान जारी।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

महिलाओं के सम्मान, समानता और आत्मनिर्भरता के लिए नवरात्र पूजन : मित्तल।
नवरात्र के दूसरे दिन भी कन्या पूजन कर 51 कन्याओं को किया सम्मानित।

कुरुक्षेत्र, 23 मार्च : सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) द्वारा दूसरे दिन भी राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिशनगढ में नवरात्रों के उपलक्ष्य में कन्या पूजन समारोह का आयोजन कर 51 कन्याओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने की। इस अवसर पर पवन मित्तल ने बताया कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान, समानता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए नवरात्रों में नई पहल शुरू की गई। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप को पूजा जाता है। इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की कृपा पाने के लिए सभी व्रत रखते हैं और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं। मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी संसार में ऊर्जा का प्रवाह करती हैं। इनकी कृपा से मनुष्य को आंतरिक शांति प्राप्त होती है। खण्ड कोऑर्डिनेटर दिलबाग सौथा व पूजा सैनी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन 51 कन्याओं को अलग अलग गांवों में कार्यक्रम कर सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट लगातार स्कूली बच्चों, वृद्धाश्रमों, झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले लोगों, ग्रामीण महिलाओं, आशा वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, खिलाडियों, रक्तदाताओं को भी समय समय पर सम्मानित करती रहती है। ट्रस्ट ने अपनी को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से सभी कन्याओं को डाबर रियल जूस, शैम्पू, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर आयल, शहद आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विक्की सैनी, तेजस मित्तल, समीर व ग्रामीण मौजूद रहे।
नवरात्र अवसर पर कन्या पूजन उपरांत कन्याओं को उपहार मिले।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और तुलसी हेल्थ केयर के बीच हुआ एमओयू

Thu Mar 23 , 2023
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और तुलसी हेल्थ केयर के बीच हुआ एमओयू। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 बीएससी, एमएससी और एमफिल क्लिनिकल साइकोलॉजी के साथ-साथ एम. वॉक पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम की होगी ऑन द जॉब ट्रेनिंग। पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने तुलसी हेल्थ केयर […]

You May Like

Breaking News

advertisement