छ.ग. उर्दु अकादमी द्वारा शाम-ए-उर्दु का हुआ शानदार आयोजन

जांजगीर-चाम्पा। उर्दु भाशा व साहित्य के विकास हेतु किये जा रहे छ.ग. सरकार के प्रयासों के तहत् एक दिवसीय शाम-ए-उर्दु का आयोजन स्थानीय मयंक हॉटल में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में उर्दु भाषा के मर्मज्ञ, नात, शायर, गजलों एवं हिन्दी के प्रसिद्ध कवि साहित्य उपस्थित रहे। छ.ग. उर्दु अकादमी द्वारा शाम-ए-उर्दु के आयोजन अकादमी के अध्यक्ष इंदिरा गांधी के मुख्य आतिथ्य केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल उर्दु अकादमी के उपाध्यक्ष नजीर कुरैशी, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, नगर पालिका चाम्पा के अध्यक्ष जय थवाईत, इंजीनियर रवि पाण्डेय व मुस्मिल धर्म गुरूओं के विशिष्ट आतिथ्य में उर्दु अकादमी द्वारा भाषा के प्रचार प्रसार के लिये छ.ग. के हर जिला में शाम-ए-उर्दु का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम के आरंभ छ.ग. के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार किया गया। प्रथम चरण में नात गो तालाश कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान जोया परवीन व फातमा बेगम, द्वितीय मोईद्दीन, तृतीय स्थान सलमान खान, द्वितीय चरण में उर्दु भाषा के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें साहित्यकारों ने उर्दु भाषा पर अपने विचार रखें। जिसमें जांजगीर के वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर व सतीष सिंह शामिल थे। कार्यक्रम के तृतीय चरण में रंग-ए-मौसिकी का आयोजन गजल गायिकी, श्रद्धा मण्डल ने गायन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उर्दु अकादमी के अध्यक्ष इंदिरा गांधी ने उर्दु भाषा को बढ़ावा देने की दिशा में छ.ग. शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया। आयोजित कार्यक्रम को शकंमबरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, अजा आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, छाया सांसद रवि परसराम भारद्वाज, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता रफीक सिद्धिकी ने किया व आभार प्रदर्शन छ.ग. उर्दु अकादमी के सदस्य गुलाबुद्दीन खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैफुद्दीन मौलाना मदनी, रोहित चतुर्वेदी, सुरेश पैगवार, विवेक सिंह सिसोदिया, प्रिंस शर्मा, अनिश अरमान, सूरज श्रीवास, लक्ष्मी करियारे, बीएल नागर्सी, महेश राठौर, रामजी सूर्यवंशी, कुशल कश्यप, गुलजीत गांधी, सुनील साधवानी, उपकार सिंह ढिल्लो, कमल साहू, हेमन्त साहू, मजीत खान, मनोज तिवारी, रामराज पाण्डेय, रवीन्द्र शर्मा, शिशिर द्विवेदी, मौलाना अहमद मुनीर रजा, मौलाना आसर, हाजी हनीफ खान, अहमद सलाम खान, शहीद बाबा, अन्नू, मुन्टु, ताहिर खान, नजीर अहमद कुरैशी, आबिद खान आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान मुस्लिम समाज के कोरोना काल में सेवा करने वाले योद्धाओं डॉ अतीक सिद्धिकी, सैफुद्दीन, समद खान, हसन खान का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समाज के बुजुर्गो का उर्दु अकादमी द्वारा साल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>आपस में मिलजुलकर शांति-पूर्वक मनाये होली : कलेक्टर</strong>

Tue Mar 7 , 2023
हुडदंग मचाने और जबरन रंग डालने वालों पर होगी कार्रवाई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न जांजगीर-चांपा, 07 मार्च 2023/ जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में 7 मार्च को होलिका दहन, 8 मार्च को होली पर्व तथा शब-ए-बारात को सुरक्षित […]

You May Like

Breaking News

advertisement