आज़मगढ़:राममन्दिर में तथाकथित जमीन घोटाले का मामला उठाकर हिन्दू-मुस्लिम भावनाओं को भड़काने का किया जा रहा है कार्य-शशांक शेखर सिंह


राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने राममन्दिर निर्माण के तथाकथित जमीन घोटाले पर कहा कि सस्ती लोकप्रियता एवं जनभावनाओं से खिलवाड़ की मंशा से बुनियादी समस्याओं से ध्यान भटकाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजनैतिक पार्टियाॅ (पक्ष/विपक्ष) आपस में मिली हुई है तथा जनता की मूलभूत समस्याओं जैसे असीमित बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं सोची-समझी साजिश के तहत जनता का ध्यान बाॅटकर राममन्दिर में तथाकथित जमीन घोटाले का मामला उठाकर हिन्दू-मुस्लिम भावनाओं को भड़काने का कार्य किया जा रहा है, क्योंकि विपक्षी दलों द्वारा यदि राम मन्दिर निर्माण से सम्बन्धित तथाकथित घोटाले का मुद्दा उठाया जा रहा है तो अभी तक श्री नृपेन्द्र मिश्रा, चम्पत राय एवं अनिल मिश्रा द्वारा अपने पदों से त्याग पत्र क्यों नहीं दिया गया? जबकि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम चन्द्र जी द्वारा माता-सीता पर जनता द्वारा आरोप लगाया गया तो उन्होने निर्मल मन से तत्काल माता-सीता का त्याग कर दिया गया था लेकिन उक्त तीनों लोगों द्वारा भगवान राम की मंशा का अनुशरण नहीं किया जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ यदि आप नेता संजय सिंह एवं सपा नेता पवन पाण्डेय द्वारा गलत एवं आधारहीन आरोप लगाकर हिन्दू की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है तो इनके विरूद्ध अभी तक कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई?
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि इस अतिसंवेदनशील मामले को संज्ञान में लेते हुये उच्च स्तरीय जाॅच कराकर जनता के सामने सच्चाई लाये तथा डीजल, पेट्रोल के दाम कम करने, मंहगाई पर नियन्त्रण एवं बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाये।
भवदीय,

    ( शशांक शेखर सिंह ‘पुष्कर’)
    राष्ट्रीय अध्यक्ष 
    मो0नं0-7071413701

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:भारत की बेटी कही किसी से कम नही है।विश्व रक्त दिवस पर किया रक्तदान

Tue Jun 15 , 2021
ब्यूरो रिपोर्ट रामजीत आजमगढ़/ विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रोवर्स रेंजर्स विभाग से बहादुर रेंजर्स प्रिति गुप्ता व डिम्पी पांडेय ने किया रक्तदान..रोवर्स रेंजर्स अधिकारी डाक्टर पंकज सिंह जी ने अपनी शुभकामनायें दी… वही महाविद्यालय की प्राचार्या डाक्टर शुचिता श्रीवास्तव ने भी रोवर्स रेंजर्स विभाग के ऐसे पुनीत कार्यो […]

You May Like

advertisement