गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र विकासखंड गगहा के अंतर्गत ग्राम सभा हाटा बाजार मे आज शतचंडी महायज्ञ एवं साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ आयोजित हुआ
गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार में आयोजित शतचंडी महायज्ञ एवं सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में सम्मिलित गांव तथा क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
शनिवार को बड़ी संख्या में महिलायें पीला वस्त्र धारण कर कलश लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंची। फिर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्यों ने कलश यात्रा आरंभ करायी। यात्रा गांव भ्रमण करते हुए शिव मंदिर, मां कौशिकी देवी मंदिर, मां सम्में देवी मंदिर, बड़गो मोड़ से बड़हलगंज पहुंची। जहां सरयू नदी से जलग्रहण करने के उपरांत पुन: यज्ञस्थल पर लौटने के पश्चात विधिविधान पूर्वक कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल, विभ्राष्ट चंद्र कौशिक , संदीप सिंह ,अविनाश पांडेय, सत्यवान चन्द, चन्दन पांडेय, शिवांक चन्द, डाक्टर ईश्वर गुप्ता डाक्टर संदीप गुप्ता , थाना प्रभारी गौरव वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट सुषमा वर्मा