बिहार:रेनू जी के जीवनी पर डाला प्रकाश

रेनू जी के जीवनी पर डाला प्रकाश
अररिया
छाँव फ़ाउंडेशन द्वारा छाँव पब्लिक लाइब्रेरी में फ़णीश्वर नाथ रेणु जी के जीवन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर डाॅ॰ विभा सिंह चौहान
(अंग्रेजी भाषा की विद्वान, जेएनयू से पीएचडी एवं रेणु साहित्य पर शोधकर्ता)
एवं डॉ॰ वीरेंद्र सिंह चौहान
(यूजीसी) के पूर्व चेयरमैन, पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित, वर्तमान यूजीसी मेम्बर, गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड मैनेजमेंट विश्वविद्यालय, आंध्रप्रदेश के चांसलर, प्रख्यात वैज्ञानिक एवं केमिस्ट्री विषय में विशेष शोधकर्ता) उपस्थित हुए ।
छाँव फाउंडेशन की ओर से दीपक दास (अध्यक्ष) डाॅ जाह़िद अनवर (सचिव) ने दोनों अतिथियों का स्वागत शौल दे कर किया ।
जेएनयू के शोधार्थी तबरेज हसन ने भी अतिथियों को शौल भेंट किया ।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि फणिश्वर नाथ रेणु एक महान साहित्यकार थे एवं व निडर लेकर थे । मैं रेणु जी पर पुस्तक लिख रही हूँ और उनके लिखे रचनाओं का अनुवाद अंग्रेजी में कर रही हूँ ।बताते चलें कि प्रोफ़ेसर डाॅ॰ विभा सिंह चौहान एवं डॉ॰ वीरेंद्र सिंह चौहान रेणु महोत्सव के अवसर पर अररिया आये थे और उन्होंने ने रेणु के घर हिंगना औराही जा कर रेणु के परिवार वालों से भी मुलाकात की ।
मंच संचालन परवेज़ आलम अलीगढ़ ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जाह़िद अनवर ने किया ।
कार्यक्रम में अररिया के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों , युवाओं सहित छाँव फाउंडेशन के सदस्यगण उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:जिला प्रशासन ने की खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही

Sun Mar 6 , 2022
जालौन,जिला प्रशासन ने की खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही60 से अधिक ओवर लोड ट्रकों पर की कार्यवाही,वसूला लगभग 1 करोड़ रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन जालौन:-जिलाधिकारी जालौन के आदेश पर प्रशासन आया हरकत में,जिला प्रशासन ने की खनन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही60 से […]

You May Like

Breaking News

advertisement