दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आज पूरे देश मे गंगा दशहरा पूरे पारंपरिक तौर से मनाया जा रहा है, गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है। श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि आज के दिन स्नान करने से दस पापो से मुक्ति मिलती है जिसके चलते दशहरा कहते है। आज के ही दिन माँ गंगा धरती पर अवतरित हुई था। इस मौके पर श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में शर्बत वितरण किया गया, सर्वप्रथम मंदिर में बाबा श्याम , बाबा साईं को शर्बत का भोग लगाया गया और उसके उपरांत आमजन राहगीरो को शर्बत वितरण प्रारम्भ हुआ, पंडित सुशील पाठक ने बताया कि इस मौके पर एक कुंतल चीनी का शर्बत का वितरण किया गया, सनातन धर्म में गर्मी में शीतल जल और शर्बत का वितरण विशेष पुण्यकारी बताया गया है, इस मौके पर पंडित सुशील पाठक ने बरेली वासियों से अपील की है कि वो इस भीषण गर्मी में अपनी क्षमता के अनुसार शर्बत एवं शीतल जल का वितरण करें साथ ही उन्होंने पशुओं और पक्षियों के लिए भी अपने घर के बाहर पानी रखने का आग्रह किया है, इस मौके पर पंडित सुशील पाठक, तान्या-आशीष सक्सेना राघव पाठक, अभिषेक शर्मा, मालीराम, भगवान दास प्रजापति, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहेरहे ।