शिब्ली नेशनल पीजी कालेज पाचवी बार प्रथम राज्य पाल आन्नदीबेन गोल्ड मेडल से छात्रा नगमा खातून को करेगी समानित

शिब्ली नेशनल पीजी कालेज पाचवी बार प्रथम राज्य पाल आन्नदीबेन गोल्ड मेडल से छात्रा नगमा खातून को करेगी समानित

आजमगढ़|वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र 2020 की वार्षिक परीक्षा में शिबली नेशनल पीजी कॉलेज की छात्रा नगमा खातून ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है ।विश्वविद्यालय में आयोजित 24 वें दीक्षांत समारोह में दिनांक 16 फरवरी को प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजेगी ।महाविद्यालय का दर्शनशास्त्र विभाग वर्ष 2014 से अब तक कुल 6 गोल्ड मेडल एवं लगातार पांचवा गोल्ड मेडल प्राप्त कर यहां के शिक्षकों ने अपनी परिश्रम एवं गुणवत्ता का परचम फहराया है ।नगमा खातून की सफलता पर पूरे महाविद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। हर्ष व्यक्त करने वालों में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मो0 सलमान अंसारी, उप प्राचार्य शफकत अलाउद्दीन डा जहूर आलम शिक्षक संघ के अध्यक्ष अलाउद्दीन खान सचिव डा एस जेड अली दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष कलीम अहमद डॉ विनोद कुमार सिंह डॉ गोविंद नारायण डा शाहीन जाफरी डॉ मोहम्मद खालिद डॉ हकीमुउद्दीन फैजी, तुलसी कविता प्राची अनुराधा शिखा आरती निधि खुशी अंजुम शीबा विजय अभिषेक निशांत विवेक एवं दर्शन विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविडशील्ड को लेकर मीडिया कर्मियों ने डीआईजी को दी बधाई

Sun Feb 14 , 2021
कोविडशील्ड को लेकर मीडिया कर्मियों ने डीआईजी को दी बधाई आजमगढ | कोविडशील्ड टीकाकरण जिले की सभी अधिकारियों को लगाने को लेकर डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे कोविडशील्ड लगाने को लेकर चर्चा किया डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे ने कहा हमारे हिन्दुस्तान बडे- बडे साइंटिस्ट कड़ी मेहनत और परिश्रम से करोना जैसी […]

You May Like

Breaking News

advertisement