मध्य प्रदेश/ रीवा /सरकार आंकड़ों की बाजीगरी में लीन.. शिव कुमार मिश्रा बाबा

मध्य प्रदेश/ रीवा /सरकार आंकड़ों की बाजीगरी में लीन.. शिव कुमार मिश्रा बाबा

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

रीवा 1 मार्च 2001.. समग्र उत्थान पार्टी के प्रभारी शिव कुमार मिश्रा बाबा ने कहा कि सरकार द्वारा जनता को अनेकों एक सुविधाएं प्रदान करने तथा दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर स्थित का ढोल पीटते भले ही गला सूख रहा हो वास्तविकता एकदम उल्टा है हर क्षेत्र में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है पीने के पानी से लेकर खाने आने-जाने का खर्च किराना एवं अनाज का मूल्य आसमान छू रहा है ऐसे में जनता अपना दुख दर्द सुनाएं भी किसे सरकार है जो आंकड़ों की बाजीगरी में लीन है उसे कहां फुर्सत है दुखियों के दुख देखने की डीजल एवं पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें किराना सामान सामान्य जनों के पहुंच के बाहर होना आखिर क्या बयां कर रहे हैं पेट्रोल की कीमतें नेपाल एवं पाकिस्तान जैसे गरीब देशों में भारत के मुकाबले बहुत कम है जबकि देश के नेता भारत को दुनिया के अग्रिम देशों में सुमार करते न तो अघाते न ही शर्म महसूस करते हैं नेपाल जैसे छोटे एवं गरीब देश मैं पेट्रोल की कीमत 22 23 रुपए प्रति लीटर कम है जबकि डीजल भी 26 27 रुपए प्रति लीटर भारत से कम दाम पर बिक रहा है इसी तरह आर्थिक तंगी के नाम से पुकारे जाने वाले पड़ोसी देश में भी आज की स्थिति में पेट्रोल ₹51 डीजल ₹53 प्रति लीटर बिक रहा है फिर भुक्कड़ देश किसे कहेंगे सोना जो भारतीय जनता पार्टी के शासन में आने से पहले था आज उसका भाव दोगुना से ज्यादा हो चुका है आखिर कौन से दम पर दहाड़ रहे हैं मोदी जी किसान लगभग 4 माह से बीवी बच्चों सहित सड़क पर डेरा डाले हुए हैं सरकार बैठकों का दर बैठक चला रही है नतीजा सिफर ही रहा इस बीच एक बात जरूर उभरकर सामने आई है वह यह की छोटे बड़े किसानों के नाम पर भेद पैदा कर वैमनस्यता का परसाव कर भेदभाव डालकर उनके अमन चयन को भी समाप्त करने की दिशा में जोरदार कोशिश कर रही है किराना सामान रोजमर्रा की जरूरत की कीमतें 4 माह में ही डेढ़ गुना से दोगुनी हो गई है ऐसी हालत में जनता की परेशानी दूर करने का एक तरीका मध्य प्रदेश सरकार ने निकाला है यानी शहरों और कस्बों में दीनदयाल थाली ₹10 में भरपेट खाना सोचिए क्या कमाल की तरकीब निकाली है शिवराज सरकार ने फिर हाल ग्रामीणों की आवश्यकता नहीं क्योंकि निकट भविष्य में वहां कोई चुनाव नहीं है शहरों के नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए शिवराज जी ने एक कमाल का तरीका जनता को भरवाने के लिए निकाल लिया है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभद्र टिप्पणी को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Tue Mar 2 , 2021
अभद्र टिप्पणी को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन गौतम बुद्ध के ऊपर आपत्तिजनक अशोभनीय टिप्पणी को लेकर अशोक सेवा सस्थान के पदाधिकारियों ने सौपा ज्ञापन चित्रकुट के कुलाधिपति जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने छत्रपति शाहू जी विश्व विद्यालय के हैप्पीनेश सेन्टर के उद्धाटन के दौरान की अशोभनीय टिप्पणी – […]

You May Like

advertisement