आज़मगढ़:विश्वकर्मा समाज के संस्थापक स्व राम नयन शर्मा मनाई की पुण्यतिथि शिव मोहन शिल्पकार

विश्वकर्मा समाज के संस्थापक स्व राम नयन शर्मा मनाई की पुण्यतिथि शिव मोहन शिल्पकार

आजमगढ़ :अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय, कलेक्ट्री, कचहरी ,नगर पालिका रोड ,आजमगढ़, पर प्रखर विद्वान, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत ,एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा, के संस्थापक संरक्षक स्वर्गीय इंजीनियर “रामनयन शर्मा जी” की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलगन विश्वकर्मा एवं संचालन रामसरन राम ने किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने अपने वक्तव्य मे बताया कि स्वर्गीय राम नयन शर्मा जी कर्मठ एवं ईमानदार के साथ-साथ निष्ठावान विचारों के धनी थे आज के इस युग में ऐसे व्यक्तित्व का मिलना नामुमकिन है I कार्यक्रम मे स्वर्गीय इंजीनियर साहब के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय परंपरा के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ अटूट वर्ती महानत्यागी अध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे I इनका जन्म-ग्राम- दुवरहन थाना- कंधरापुर, तहसील, सगड़ी, आजमगढ़ में परम सात्विक कुलीन परिवार में 30 जनवरी 1938 ई को हुआ था पिता का नाम श्री चंद्रबली विश्वकर्मा इनके द्वारा अनेकों ग्रंथों का विचरण करते हुए हिंदू धर्म के आलावा बौद्ध ,जैन, सिख, ईसाई, मुस्लिम ,पारसी ,यहूदी ,ताओ, कन्फ्यूशियस आदि विश्व के प्रमुख धर्मों के अध्ययन में डूब कर और विश्व धर्म परिचयात्मक नामक ग्रंथों के लेखन से विश्व के सम्मुख मूल सिद्धांत प्रस्तुत करने की अद्भुत क्षमता थी इनके रचित व लिखित अंगद- रावण -संवाद -गीता ,अमूल धरोहर “भगवान विश्वकर्मा” नामक शोध ग्रंथ भारत के ही नहीं बल्कि विश्व भर में सराही गई I अनेक संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं अनेक विभूतियों से इनको सम्मानित किया गया अपने कर्तव्य निष्ठा के चलते करोड़ों करोड़ों लोगों बीच में आज भी जीवंत है I दिनांक 24 दिसंबर 2019 को स्वर्गवास हो गया !आज हम लोग को यह संकल्प लेते हैं कि इनकी एक सबसे बड़ी विचारधारा थी!” श्री भगवान विश्वकर्मा” के वंशज जैसे:- ठठेरा, कसेरा ,बढ़ाई ,लोहार ,सुनार, कुंभकार प्रजापति, शिल्पी ,पत्थरकट्ट आदि समाज में आपसी भाईचारा कायम हो और सभी लोग एक माले में पिरोए जाएं I श्री शिल्पकार ने कहा कि आज हम इनके द्वितीय पुण्यतिथि पर यह संकल्प लेते हैं कि समाज को एक माला में पिरोने का कार्य करेंगे !
कार्यक्रम में उपस्थित एवं सहयोगी गण सर्वश्री:- सत्येंद्र कुमार , मूलचंद मूसहर , शोभा वनवासी, रामप्यारे यादव, मीरा देवी,शिवकुमार ,राजन कुमार , राजकुमार राव, प्रमोद विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, ओमप्रकाश ठठेरा, शिवनारायण ठठेरा, दिनेश शिल्पकार, जय सिंह चौहान, राघव प्रजापति, राजकुमार भारती,श्रीमती इस रावती देवी ,सुनीता भारती, सुमित्रा देवी, दुर्गावती देवी, कुमारी संजना आदि लोग मौजूद रहे|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:पीड़ित महिला राज्य महिला आयोग के व्हाट्सअप नम्बर-6306511708 पर अपने शिकायत पत्र के साथ आधार कार्ड लगाते हुए भेजे-संगीता तिवारी

Sat Dec 25 , 2021
आजमगढ़ 24 दिसम्बर– उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता तिवारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में महिला उत्पीड़न के रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement