बरेली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को 57 सीटों के साथ बड़ी जीत हासिल होने पर शिवसेना (शिंदे) बरेली के शिव सैनिकों ने मंडल प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में स्थानीय छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, राजेन्द्र नगर पहुंचकर मा० बालासाहेब ठाकरे के आदर्श महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज का जलाभिषेक कर उनका तिलक,माल्यार्पण किया एवं आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरण कर हर्षोल्लास से विजयोत्सव मनाया । महाराष्ट्र की भगवा जीत से शिव सैनिकों में उत्साह है ।
महाराष्ट्र शिवसेना (शिंदे) की जीत पर मंडल प्रमुख दीपक पाठक ने कहा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी के ज़बाब में महाराष्ट्र महायुति ने बड़ी जीत हासिल कर सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल किया है ।
जिसमें शिवसेना एकनाथ शिंदे को 57 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि उद्धव ठाकरे गुट कै केवल 17 सीट ही हासिल हुई है, इस चुनाव के जनादेश ने यह साफ कर दिया है कि असली और नक़ली शिवसेना कौन है ।
शिव सैनिकों ने महाराष्ट्र सरकार में माननीय एकनाथ शिंदे साहेब को उपमुख्यमंत्री का पद देने की मांग भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व से की है ।
इस विजयोत्सव में प्रदेश सचिव श्री अनिल मिश्रा, संजय चन्द्रा संतोष सिंह स्वती मिश्रा विजय गुप्ता अर्चित मिश्रा डॉप्रदीप गंगवार नवीन सक्सेना राम रतन वर्मा डॉ मनीष यादव राकेश यादव शिवम सक्सेना शिवम उपाध्याय नवीन शर्मा आयुष वर्मा इंद्रपाल वर्मा माधव महेश्वरी बासु रस्तोगी मनोज सैनी रंजीत सैनी अंकुश रस्तोगी कुमार आनंद सहित समस्त शिव सैनिक सम्मलित रहे।