शिव सैनिकों ने मनाया महाराष्ट्र महायुति की विजय का उत्सव, छत्रपति शिवाजी चौक पर आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण

बरेली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को 57 सीटों के साथ बड़ी जीत हासिल होने पर शिवसेना (शिंदे) बरेली के शिव सैनिकों ने मंडल प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में स्थानीय छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, राजेन्द्र नगर पहुंचकर मा० बालासाहेब ठाकरे के आदर्श महापुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज का जलाभिषेक कर उनका तिलक,माल्यार्पण किया एवं आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरण कर हर्षोल्लास से विजयोत्सव मनाया । महाराष्ट्र की भगवा जीत से शिव सैनिकों में उत्साह है ।
महाराष्ट्र शिवसेना (शिंदे) की जीत पर मंडल प्रमुख दीपक पाठक ने कहा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी के ज़बाब में महाराष्ट्र महायुति ने बड़ी जीत हासिल कर सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल किया है ।
जिसमें शिवसेना एकनाथ शिंदे को 57 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि उद्धव ठाकरे गुट कै केवल 17 सीट ही हासिल हुई है, इस चुनाव के जनादेश ने यह साफ कर दिया है कि असली और नक़ली शिवसेना कौन है ।
शिव सैनिकों ने महाराष्ट्र सरकार में माननीय एकनाथ शिंदे साहेब को उपमुख्यमंत्री का पद देने की मांग भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व से की है ।
इस विजयोत्सव में प्रदेश सचिव श्री अनिल मिश्रा, संजय चन्द्रा संतोष सिंह स्वती मिश्रा विजय गुप्ता अर्चित मिश्रा डॉप्रदीप गंगवार नवीन सक्सेना राम रतन वर्मा डॉ मनीष यादव राकेश यादव शिवम सक्सेना शिवम उपाध्याय नवीन शर्मा आयुष वर्मा इंद्रपाल वर्मा माधव महेश्वरी बासु रस्तोगी मनोज सैनी रंजीत सैनी अंकुश रस्तोगी कुमार आनंद सहित समस्त शिव सैनिक सम्मलित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना शाही पुलिस द्वारा ग्राम जुन्हाई में रामलीला मेला समाप्ति के बाद हुई हत्या की घटना में 02 अभियुक्तगण को मय आलाकत्ल किया गिरफ्तार

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : वादिनी मुकदमा श्रीमती वन्दना पत्नी स्व0 रवि सिंह निवासी ग्राम जुन्हाई थाना शाही जिला बरेली द्वारा उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में प्रस्तुत तहरीर कि वादिनी के देवर अमित सिंह का ग्राम जन्हाई के […]

You May Like

Breaking News

advertisement