अयोध्या :निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायेगा शिव शंकर सिंह स्मारक पीजी कालेज

अयोध्या:—–

निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायेगा शिव शंकर सिंह स्मारक पीजी कालेज

संस्थान के प्रबंधक लालजीत सिंह ने किया विद्यालय की 11 निर्धन छात्राओं का चयन
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
इन छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ प्रबंधक द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी शिक्षा सामग्री

हमारेभेलसर संवाददाताकै अनुसार रुदौली तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिव शंकर सिंह स्मारक पीजी कालेज करीमपुर रुदौली के प्रबंधक लालजीत सिंह ने क्षेत्र के निर्धन परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।लालजीत सिंह ने अपने इस संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए अपने महाविद्यालय की ऐसी ग्यारह छात्राओं का चयन किया है जो शिक्षा तो ग्रहण करना चाहती है पर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होनें के कारण वह आगे की शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ हैं।
शिव शंकर सिंह स्मारक पीजी कालेज करीमपुर रुदौली के प्रबंधक लालजीत सिंह ने कहा कि कोरोना ने लोगो की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से बदहाल कर दिया है।ऐसी स्थिति में जो निर्धन परिवार अपने बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध नहीं कर सकते हैं उन बच्चों का चयन संस्था द्वारा किए गए एक सर्वे के माध्यम से किया गया है जो वास्तव में बच्चों को पढ़ाना चाहते है किंतु बदहाल आर्थिक स्थिति के चलते अपने बच्चों को पढाने में असमर्थ हैं। प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने ऐसी ग्यारह निर्धन छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने का व्रत लिया है।उन्होंने कहा कि यह ग्यारह निर्धन छात्राएं हमारे महाविद्यालय से कला वर्ग,विज्ञान वर्ग,वाणिज्य वर्ग में तीनों वर्ष नि:शुल्क अध्ययन करेंगी।यही नहीं उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के पुस्तकालय से सभी संस्थागत छात्र छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा सामग्री के रूप में पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।प्रीति देवी निवासी ग्राम हुनहुना,अंजलि ग्राम अल्हवाना,निर्मला निवासी महोली,सना निवासी खैरनपुर,पूजा निवासी पूरे हुबली,प्रीति निवासी सड़वा,साक्षी निवासी बरई कला,जय देवी निवासी पूरे रजई,शिखा निवासी गौरियामऊ व गुलनाज बानो निवासी तकिया जिनकी आगे की पढ़ाई का सपना टूट चुका था उन्हें महाविद्यालय के प्रबंधक लालजीत सिंह के इस संकल्प से अपने टूटे हुए सपने को साकार करने की एक नई राह मिली है।
प्रबंधक लालजीत सिंह ने बताया कि कालेज मे शिक्षा समबन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए अवधेश कुमार 945591177,रमेश कुमार यादव 8896788067 व एसपी सिंह से 9935133330 पर संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर प्रबंधक लालजीत सिंह के साथ महेन्द्र,ओम प्रकाश,विजय मुकेश,सुरेन्द्र,राकेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :अयोध्या की रामलीला मे राकेश बेदी नज़र आए केवट की भुमिका मे और उनकी बेटी रिधिमा बेदी माता कौशल्या के रूप मे

Sun Oct 10 , 2021
अयोध्या 10 अक्टूबर 2021अयोध्या की रामलीला मे राकेश बेदी नज़र आए केवट की भुमिका मे और उनकी बेटी रिधिमा बेदी माता कौशल्या के रूप मेमनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्याआज अयोध्या की रामलीला मे राकेश बेदी करेंगे जनक का रोल और उनकी बेटी रिधिमा बेदी करेंगे माता कौशल्या का रोल आज […]

You May Like

advertisement