अपमानजनक दुर्व्यवहार शब्दों को लेकर नाराज शिव मोहन शिल्पकार

अपमानजनक दुर्व्यवहार शब्दों को लेकर नाराज शिव मोहन शिल्पकार

आज दिनांक 29 जनवरी 2021 को लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ वह अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ का संयुक्त प्रेस वार्ता पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड पर संपन्न हुआ प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार प्रेस वार्ता के दौरान अपने वक्तव्य में ने बताया कि 2 दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले शहर कोतवाल के, के ,गुप्ता को अपमानजनक शब्दों के साथ दुर्व्यवहार किया जिससे अब लगने लगा है कि कानून व्यवस्था को चैलेंज कर रहे हैं लोग और हमारे अति पिछड़ा वर्ग के लोगों द्वारा देश के आजादी से बाद ही पिछड़ों के उन वर्गों को अपना सदा अगुवा के रूप में रखा गया लेकिन अब चंद्रजीत यादव जैसे शख्सियत वह रामनरेश जैसे लोग की विचारधाराओं इन लोगों में नहीं है! यह लोग समाजवाद के नाम पर सिर्फ पूंजीवाद वाले हैं और ऐसे लोग कभी भी किसी समाज का भला नहीं कर सकते हैं आजमगढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश में हम लोग 44% के लोग हमेशा से इनका साथ दिया लेकिन अब त्रिस्तरीय चुनाव से लेकर विधानसभा आज तक के चुनाव में जो कुछ भी सहयोग कर रहे थे अब नहीं किया जाएगा अब तक इनकी अक्ल पे ताला लगा हुआ है जो बहुत खेद की बात है अति पिछड़ा वर्ग ने जब करवट लिया 2014 का लोकसभा 2017 का विधानसभा 2019 का लोकसभा का परिवर्तन कर लोग सामाजिक परिवर्तन कर दिखाया है आने वाला दिन भी समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी के लोगों को सत्ता से बहुत दूर रखेगी क्योंकि यह लोग कहते हैं कि आप लोग कितने घर हो तो हम कहते हैं 54% में 44% अति पिछड़ा वर्ग है अब उससे आंकड़ा यह लोग लगाएं किसी कितनी संख्या है इसी क्रम में यशवंत सिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत के प्रधान वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रूप में अति पिछड़ा वर्ग को ही चुना जाएगा अब हम लोगो में सहने की शक्ति नहीं नहीं रह गई है इसलिए अति पिछड़ा वर्ग ही अपने लोगों का नेतृत्व करेगा!
प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण:- सर्वश्री:- योगेश विश्वकर्मा, रामेश्वर शर्मा उर्फ गुड्डू, सत्येंद्र कुमार, रामसरन राम ,देवेंद्र प्रजापति, शिव बच्चन, बांके लाल प्रजापति, श्याम शरण शर्मा, सत्येंद्र राम आदि लोग उपस्थित रहे|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के अंतर्गत घायल अवस्था में मिले वन्य जीव

Fri Jan 29 , 2021
लालकुआंरिपोर्टर जफर अंसारीतराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के अंतर्गत घायल अवस्था में मिले वन्य जीव का रेस्क्यूलगभग 06.00 बजे डौली रेंज लालकुंआ के वन क्षेत्राधिकारी श्री अनिल जोशी को शान्ति पुरी नंबर 2 निवासी वन्य जीव प्रेमी श्री लोकेश जोशी ने सूचना दी कि ग्राम शान्ति पुरी नंबर 2 में […]

You May Like

Breaking News

advertisement