शिवरक्षा पांडेय को मातृ दिवस पर किया गया सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : साहित्यिक संस्था कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय गुलाब नगर में अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर सरस काव्य संध्या एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कवि दीपक मुखर्जी ‘दीप’ के संयोजन में किया गया जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि विनय सागर जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी योगेश जौहरी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राज शुक्ल गजलराज ने किया।
माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माँ शारदे की वंदना गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रस्तुत की।
मातृ दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कवयित्री शिवरक्षा पांडेय को साहित्यिक क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए संस्था द्वारा स्मृतिचिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया गया।
कवि डॉ. प्रणव गौतम ने अपनी रचना के माध्यम से कहा कि
कुन्द कुसुम सी दीप्त धवल
मलयानिल सी हिम शीतल
कज्जल द्वेष प्रभंजन में
तुम केवल अवदात हो माँ।
सुभाष रावत राहत बरेलवी ने माँ पर अपना दोहा इस प्रकार प्रस्तुत किया-
मेरी आंखों में बसा, माँ का निर्मल रूप।
सब को देती छाँव जो, ख़ुद सहती है धूप ।।
सरस काव्य संध्या में कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं के माध्यम से माँ की महिमा का गुणगान किया।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक दीपक मुखर्जी दीप,डॉ मुकेश शर्मा मीत, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, डी.पी. शर्मा निराला, मनोज दीक्षित टिंकू, रामकुमार कोली, रामकुमार अफरोज,राम प्रकाश सिंह ओज, अभिषेक अग्निहोत्री, सुभाष रावत राहत बरेलवी, डॉ. प्रणव गौतम, रामधनी निर्मल, अश्वनी कुमार तन्हा, मनोज सक्सेना मनोज, अभिजीत अभि,प्रताप मौर्य मृदुल, रामस्वरूप गंगवार एवं राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्थानीय झिड़ीधाम आश्रम में बुआ बाबा बुआ दाती मन्दिर निर्माण हेतु कार सेवा का शुभारंभ

Mon May 13 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : स्थानीय झिड़ी धाम आश्रम में बुआ बाबा बुआ दाती के मन्दिर निर्माण हेतु श्रधेय सतगुरु रामनाथ अरोड़ा जी के सानिध्य में यज्ञ पूजन और कार सेवा का शुभारंभ हुआ जिसमे सारी संगत ने सहभागिता दी । मंदिर के पुजारी विमल मिश्रा द्वारा हवन व […]

You May Like

advertisement