स्थाणेशवर महादेव मंदिर द्वारा आयोजित शोभायात्रा का कृष्णा गेट पर हुआ भव्य स्वागत।

स्थाणेशवर महादेव मंदिर द्वारा आयोजित शोभायात्रा का कृष्णा गेट पर हुआ भव्य स्वागत।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुरुक्षेत्र :- हर वर्ष की तरह नगर में स्थाणेशवर महादेव मंदिर द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शोभायात्रा का कृष्णा गेट पहुँचने पर भव्य स्वागत एवं प्रसाद वितरण का आयोजन मंदिर से दशकों से जुड़े मुलख राज अरोड़ा, सचिन अरोड़ा, श्याम लाल खुराना तथा अमित अरोड़ा द्वारा किया गया । भगवान स्थाणु जी की पालकी के साथ शोभा यात्रा में मंदिर के महन्त बंसी पुरी जी महाराज महन्त जगन्नाथपुरी महन्त सर्वेश्वरी गिरि, महन्त लक्ष्मी नारायण पुरी , दिगम्बर रंगनाथ पुरी , माँ बनभौरी शक्ति पीठ धाम से वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक , स्वामी रोशनपुरी व अन्य संतगण व ब्राह्मणगण भी मौजूद थे सभी संतो का फूल मालाओ से स्वागत किया गया । इस अवसर पर ब्रहमलीन महन्त प्रभातपुरी जी का भी स्मरण किया गया कि वो हर वर्ष इस महापर्व को काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाते थे और उनके सानिधेय में हर वर्ष नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता था । इसी क्रम में मंदिर के वर्तमान महन्त बंसीपुरी जी ने भी इस महापर्व को हर्षोउल्लास से मनाने का प्रबंधन किया ।सभी संतो व ब्राह्माणों ने अपना आशीर्वाद अरोड़ा परिवार व खुराना परिवार को दिया और भगवान स्थाणेशवर के जयकार के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ गई । इस अवसर पर अशोक मुल्तानी, जे पी वालिया, प्रांशु अरोड़ा, मृदुल अरोड़ा, जयपाल शास्त्री, दर्शन पाहवा, राज कुमार गाँधी, दीपक कुमार, अजैब सिंह, सुभाष चंद, अजय वधावन, राजेश चहल, पवन नागपाल, संजय धवन, ललित कुमार व अन्य भगतजन मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनपद आज़मगढ़ के विभिन्न थानों की क्राईम की खबरें

Wed Mar 10 , 2021
थाना-फूलपुरनाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला गैंगेस्टर गिरफ्तार, कई मुकदमें दर्जदिनांक 08/03.2021 को वादीनी थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी कि वादिनी की पुत्री मरियम (काल्पनिक नाम) को अभियुक्त बबलू राय उर्फ संतोष राय पुत्र रामअचल राय निवासी ग्राम परसादी पट्टी थाना फूलपुर आजमगढ़ द्वारा […]

You May Like

advertisement