उत्तराखंड:आम पब्लिक को झटका, आधी रात से बढ़ गए टोल टैक्स के रेट, जानिए कितना महँगा हुआ वाया दिल्ली-देहरादून का सफर


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

दिल्ली-देहरादून का सफर वाया मेरठ बुधवार की आधी रात से महंगा हो गया है। एनएच-58 स्थित सिवाया टोल से टैक्स की नई दरें लागू कर दी गई है। दो साल बाद टोल टैक्स की दरों को संशोधित किया गया है। एनएचएआई के आदेश के बाद वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी ने इसे लागू कर दिया है।दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एनएच-58 पर सिवाया में टोल है। दिल्ली से देहरादून आने-जाने वालों को हाईवे पर इसी टोल से गुजरना होता है। एनएचएआई ने टोल की दरों को एक जुलाई से संशोधित कर दिया है, जो बुधवार की आधी रात से लागू कर दिया गया है। अब तक वाहनों का न्यूनतम टोल टैक्स 85 रुपये था, जो अब बढ़ाकर 95 रुपये किया गया है। इसी तरह अधिकतम शुल्क 500 रुपये था, जिसे बढ़ाकर अब 540 रुपये किया गया है। स्थानीय निजी वाहनों का टोल टैक्स पूर्व की तरह 20 रुपये रखा गया है। हालांकि सभी व्यवसायिक वाहनों का टोल बढ़ा दिया गया है। कार, जीप, वैन के वैन के टोल टैक्स में 10 रुपये की वृद्धि की गई है। वैसे टोल टैक्स वृद्धि की दरो के पीछे हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य और कोरोना के चलते टोल कंपनी को लगातार हो रहे नुकसान को माना जा रहा है। टोल अधिकारियो की मानें तो एनएचएआई ने टैक्स दरो में लोकल को राहत देते हुए टैक्स दरो में वृद्धि की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:देहरादून के टैक्सी ड्राइवर हरिराम से पीएम मोदी ने की बात

Thu Jul 1 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज डिजिटल इंडिया का कैसे उपयोग हो रहा है उसको लेकर देशभर के कई लाभार्थियों से आज वर्चुअल बातचीत की इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देहरादून के टैक्सी चालक हरिराम से बातचीत की तो हरिराम ने बताया क्योंकि जिंदगी कैसे डिजिटल […]

You May Like

advertisement