प्रसिद्ध समाज सेवी स्वर्गीय मेहरचंद मेंहदीरत्ता की स्मृति बनेगा चौंक, विधायक सुभाष सुधा करेंगे 18 फरवरी बृहस्पतिवार को शिलान्यास।

प्रसिद्ध समाज सेवी स्वर्गीय मेहरचंद मेंहदीरत्ता की स्मृति बनेगा चौंक, विधायक सुभाष सुधा करेंगे 18 फरवरी बृहस्पतिवार को शिलान्यास।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष -94161-91877

कुरुक्षेत्र 17 फरवरी :- कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. मेहर चन्द मेहंदीरत्ता की स्मृति में कुरुक्षेत्र निरंकारी भवन समीप पुराना बस अड्डा पर बनने वाले एक चौंक का शिलान्यास विधायक सुभाष सुधा द्वारा वीरवार को किया जाएगा। थानेसर नगर परिषद की अध्यक्षा उमा सुधा द्वारा नप की बैठक में प्रस्ताव लाकर चौक बनवाने का प्रस्ताव पास किया था। स्व. मेहंदीरत्ता का निधन वर्ष 1989 में हो गया था। अपने पिता जी की याद में परिवार द्वारा निजी कोष से कुरुक्षेत्र के स्लम एरिया कीर्ति नगर में एक नि:शुल्क डिस्पेंसरी एवं लाइब्रेरी 3 अगस्त 2012 में शुरू की गयी थी। इस डिस्पेंसरी में अब तक लाखों जरुरतमंदो का नि:शुल्क इलाज किया गया है। हर वर्ष मेहंदीरत्ता परिवार द्वारा कीर्ति नगर में ब्लड डोनेशन, मेगा हेल्थ केम्प व जरुरतमंद बच्चों को किताबे, पेन, पेंसिल, बेग, टिफिन व वाटर बॉटल दी जाती है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया की उनके पिताजी स्व. मेहर चन्द ने अपने जीवनकाल में जरूरतमंद परिवार की कन्याओं का विवाह करवाया, सेंकडो जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलवाई। उनकी की प्रेरणा व दिखाए मार्ग से हमारा परिवार समाजसेवा कर रहा है। स्थानीय विधायक सुभाष सुधा व नप की अध्यक्षा उमा सुधा द्वारा जो यह मान सम्मान दिया गया है, उसके लिए परिवार के सदस्यों के साथ-साथ प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के रामपाल शर्मा, राजेश शांडिल्य, संजीव राणा, जगमिंदर सरोहा, सौरभ चोधरी, कृष्ण धमीजा, राजेंदर वर्मा, राजेश वधवा, अशोक यादव, दर्शन कैत, देवीलाल, सुशील शर्मा, कुलतार, शैलेश, रणदीप, मुनीश, सुखबीर, विनोद, विनिश, राजेश भरद्वाज, राजकुमार वालिया, सुनील वधवा, उद्योगपति विजयंत बिंदल, नितिन गोयल, पंकज बजाज, लैंडलॉर्ड राजू सहगल, सब्जी मंडी प्रधान राजेश, राकेश अरोड़ा, महेश अरोड़ा, समाजसेवी धीरज गुलाटी ने आभार जताया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत का हर युवा बने उद्यमशील, नौकरी लेने की बजाए देने वाला बने यही हो सभी का ध्येय: प्रोफेसर सोमनाथ।

Wed Feb 17 , 2021
भारत का हर युवा बने उद्यमशील, नौकरी लेने की बजाए देने वाला बने यही हो सभी का ध्येय: प्रोफेसर सोमनाथ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 आत्मनिर्भर भारत वर्तमान की आवश्यकता।मीडिया क्षेत्र में भी हम आत्मनिर्भर बने इस दिशा में काम करें मीडिया विद्यार्थी: प्रोफेसर सोमनाथ।जो निरंतर […]

You May Like

Breaking News

advertisement