टाउन हॉल मार्केट में महिला का छूटा समान, इंतजार में बैठा दुकानदार

टाउन हॉल मार्केट में महिला का छूटा समान, इंतजार में बैठा दुकानदार

सोशल मीडिया के जरिए महिला तक मैसेज पहुंचाने का दुकानदार ने लगाई गुहार

आज भी जिंदा है इंसानियत

गोरखपुर। समाज में चाहे जो भी भ्रांतियां हो लेकिन आज भी कुछ कुछ लोग हैं जिसमें इंसानियत जिंदा है । वह कभी किसी के सामान व पैसे को हड़पना नहीं चाहते इतना ही नहीं वह एक सच्चे इंसान की भी मिसाल हैं ।ऐसा ही एक मामला टाउन हॉल कचहरी ग्राउंड में गरम कपड़ा बेचने वाले दुकानदार के जज्बे को देखते हुए यह खबर लिखने को मजबूर हुआ हूं क्योंकि मोहम्मद हकीम जो टाउन हाल में गर्म कपड़े की दुकान कर रहे हैं उनके दुकान पर कुछ दिन पहले एक महिला जैकेट लेने आई हुई थी महिला द्वारा लिए हुए जैकेट में कुछ दिक्कत होने पर उसे ला कर बदल दिया और दूसरा जैकेट ले गई लेकिन उस पुराने जैकेट में महिला का पैसा और कुछ सामान छूट गया है दुकानदार को कुछ दिन बाद जब जैकेट में पैसा और सामान मिला तो उसके अंदर एक बेचैनी सी हुई कि शायद वह महिला अपना पैसा व सामान ढूंढने के लिए उसके दुकान पर आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ काफी इंतजार के बाद दुकानदार मोहम्मद हकीम ने सोशल मीडिया के जरिए महिला तक मैसेज पहुंचाने का प्रयास किया है कि शायद सोशल मीडिया के जरिए महिला को यह जानकारी हो जाए और वह अपना पैसा सामान लेकर जाए क्योंकि उनका कहना है कि यह दूसरे की अमानत है जिससे वह उससे देने के बाद अपने फर्ज से उत्तरिड हो पाएंगे। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है कि जिस भी महिला का यह पैसा और समान छूट गया है वह मेरे दुकान टाउन हॉल में दुकान नंबर दो पर आकर अपना पैसा और सामान ले जाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीयनपुर नगर पंचायत में काशी गोमती ग्रामीण बैंक बड़ौदा यू०पी बैंक में बदला

Sat Feb 6 , 2021
जीयनपुर नगर पंचायत में काशी गोमती ग्रामीण बैंक बड़ौदा यू०पी बैंक में बदला आजमगढ़ जनपद समाचारमन्नूलाल जायसवाल रिपोर्ट-नीतीश जायसवाल सगड़ी – (आजमगढ़)समाचार प्राप्त हुआ है कि जीयनपुर नगर पंचायत में स्थापित काशी गोमती ग्रामीण बैंक अप्रैल माह 2020 से बड़ौदा यू०पी बैंक में बदल जाने के बाद अपना एक नया […]

You May Like

advertisement