कन्नौज:नगर पालिका परिषद गुरुसहायगंज के विरुद्ध दुकानदारों ने दी हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

नगर पालिका परिषद गुरुसहायगंज के विरुद्ध दुकानदारों ने दी हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

✍️ प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ अजय की खास रिपोर्ट
गुरुसहायगंज
नगर पालिका परिषद गुरुसहायगंज द्वारा पालिका दुकानदारों को दिए गए नोटिस मैं कहा गया कि पालिका द्वारा आवंटित दुकानों का बहुत कम है जिससे दुकानों का किराया दोगुना किया जा रहा है जिस पर समसुल मुन्नी बेगम नफीसुल आफताब अल्तमस आदि दुकानदारों ने नगर पालिका द्वारा जारी किए गए नोटिस के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि सन 1996 पालिका द्वारा दुकानों का आवंटन किया गया था जिसके बाद हर 5 साल बाद 10% किराया पालिका द्वारा बढ़ाया जा रहा था जैसा कि नियम स्वरूप ठीक भी है वर्तमान में दुकानों का किराया ₹440 है अचानक पालिका द्वारा दुकानों का किराया 828 किए जाने का नोटिस नगर के दुकानदारों को थमा दिया गया है जो की पूरी तरह गैर लोकतांत्रिक है व्यापारियों के पक्ष में समाजसेवी आसिफ जमाल खान पप्पी ने कहा कि नगर पालिका के जिम्मेदार लोग व्यापारियों का बेवजह उत्पीड़न ना करें किसी भी कानून एवं पालिका के बायलॉज मैं किराया अचानक मनमानी के तौर पर दोगुना कर दिया जाए नहीं है नियमों को ताक पर रखकर पालिका प्रशासन व्यापारियों के साथ अन्याय कर रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि नगर पालिका की मनमानी नहीं चलने देंगे चाहे इसके लिए किराए पार्क पर क्रमिक अनशन करना पड़े उन्होंने पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि नियम से हटकर किराया बढ़ाया गया तो बे धरना प्रदर्शन करेंगे जरूरत पड़ी तो व्यापारियों के साथ हाई कोर्ट तक उनकी लड़ाई खुद लड़ाई लड़ेंगे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:कन्नौज पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल

Wed Sep 22 , 2021
कन्नौज पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी✍️चुनाव से पहले इंसपेक्टरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल।कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने जिले के 10 इंसपेक्टरों के गैर जनपद किये तबादले। 3 वर्ष से ज्यादा कार्यकाल होने पर किये गये तबादले। सदर कोतवाल विकास राय गये औरैया। ठठिया […]

You May Like

advertisement