रुद्रपुर उत्तराखंड:रुद्रपुर आवास विकास चौकी के पास शोरूम ने लगी आग

रुद्रपुर: आवास विकास चौकी के पास शार्ट सर्किट से एक शोरूम मे भयंकर आग लग गई। जिसमें शोरूम मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। दमकल विभाग की सात गाडियाँ आग बुझाने के कार्य में जुटी। दमकल विभाग को बुलाने के लिए 100 नंबर पर फोन करते रहे लेकिन यह नम्बर बदल कर 112 हो चुका है। जिस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तपस्या बिहार कालोनी निवासी मनीष अग्रवाल पुत्र चंद्र प्रकाश का आवास विकास क्षेत्र में भवानी एंटरप्राइजेज के नाम से शोरूम है। शनिवार की सुबह सात बजे शार्ट सर्किट से शोरूम मे आग लग गई। भयंकर धुआं उठता देख कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गयें। किसी ने शोरूम स्वामी मनीष को इसकी सूचना दी। जिस पर वह मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद सभी लोग 100 नम्बर पर फोन कर रहे थे मगर अब यह नम्बर बदल कर 112 हो चुका था। किसी तहत दमकल को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसका देख कर दमकल की सात गाडियाँ आग बुझाने के लिए पहुच गई। दुकान के साथ ही दूसरी मंजिल पर बना मकान भी आग की चपेट मे आ गया। मनीष शोरूम के ऊपर ही रहते थे। लेकिन तपस्या बिहार कालोनी में नया मकान बनाने पर वह एक हफ्ते पहले ही शिफ्ट हो गए थे। आग में एसी,कंप्यूटर, लैपटॉप, वाशिंग मशीन, गीजर,आदि के साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जल गई। आग की सूचना पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा व कांग्रेस नेता अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे। उधर लोगों की आवास विकास चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी से तीखी नोक झोंक हुई क्यो कि पुलिस ने उनकी मदद नहीं की व तत्काल मौके पर नही पहुँचे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज : तिर्वा चाची को जेठ के लड़के ने किया मारपीट कर घायल

Sat Jul 17 , 2021
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरवा रसूलपुर में कल शाम को मायके से वापस आई श्रीमती रजनी अपने घर पर शाम को खाना बनाने जा रही थी। तबही रजनी के जेठ का लड़का सर्वेश उसके घर में घुस आया। और उसके साथ गंदी गंदी हरकतें करने लगा। घर पर कोई […]

You May Like

Breaking News

advertisement