खाटूश्याम परिवार ट्रस्ट कुरुक्षेत्र द्वारा श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरूक्षेत्र,19 सितंबर : खाटूश्याम जी के प्रचार प्रसार को समर्पित संस्था खाटूश्याम परिवार ट्रस्ट कुरुक्षेत्र द्वारा शनिवार देर सांय ज्योति नगर में 325 वाँ श्री श्याम संकीर्तन एवम भंडारा आयोजित किया गया। प्रधान जयपाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के पूजन में सभी सदस्यों व आयोजक बालकृष्ण छाबड़ा परिवार ने भाग लिया।गणेश वंदना से आरंभ हुए इस संकीर्तन में कैथल के गायक बहादुर सैनी ने श्याम जी के मधुर भजनों से समां बांधा।इनमें खाटू वाले श्याम बिहारी कलिकाल में है महिमा तुम्हारी…….,ऊंची ऊंची बातों से किसी का पेट भरता नहीं मेरे श्याम का भरोसा जिसे कभी भूखा मरता नहीं…..,मुझे बना दे श्याम दीवाना…….,तेरा किसने किया सिंगार साँवरे…….और श्याम के चरणों में मेरा ठिकाना …इत्यादि भजनों पर ताली बजाते हुए श्याम प्रेमी झूम उठे। संकीर्तन के दौरान खाटू श्याम जी के संपूर्ण जीवन चरित्र में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे हैं,इन्ह‌ें तीन बाणधारी भी कहा जाता है। अपनी माता को दिए हुए वचन के अनुसार जो भी हार कर इनके दरबार में जाता है,उसकी यें पूरी सुनवाई करते हैं। भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।श्री श्याम आरती में कुरुक्षेत्र प्रसिद्ध के समाजसेवी उद्योगपति पण्डित लक्ष्मीनारायण शर्मा , जयपाल शर्मा, शिवकुमार कौशिक,मोहिंदर पाल गर्ग,वाचस्पति भारद्वाज,शालीन अग्रवाल, कुलदीप शर्मा,डॉ खुशबीर शर्मा, सुनील अंगीरस,रविंदर शर्मा,अंशुल गुप्ता,संजय शर्मा, राजिंदर सिंगला, संजीव मित्तल,संदीप राणा,सतपाल नारंग,श्याम लाल सिंगला,राकेश कुमार,लोकेश शर्मा, वेणु शर्मा,देवेंद्र राठौर,प्रशांत शर्मा,सतीश शर्मा,के. के. कौशिक,राजकमल ढुल,मिहा सिंह,विजय गर्ग,सत प्रकाश शर्मा, अनिल चौहान,राघव दत्त शर्मा, मोहिंदर पटवारी,विजय गर्ग,शुभम धीमान,दिनेश भट्ट,संजीव गोयल, प्रद्युमन शर्मा,सुरेश के ढल,सुमित शर्मा,जयंती प्रसाद,अमित गोयल,डॉ. कृष्ण कुमार व सुखदेव शर्मा सहित महिलाएं भी शामिल रहीं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:दुकान का शटर तोड़ कर पंद्रह हजार रूपया आर लैपटॉप की चोरी

Sun Sep 19 , 2021
दुकान का शटर तोड़ कर पंद्रह हजार रूपया आर लैपटॉप की चोरी। संवाददाता विक्रम कुमार कसबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 2 में राणी सती चौक से कॉलेज चौक जाने वाली सड़क के मध्य में किसान खाद बीज भंडार से बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर लैपटॉप, […]

You May Like

advertisement