श्री जागेश्वर धाम हरदासपुर मेहनगर आजमगढ़ में अष्टभुजा माता के मंदिर में 9 दिन नवरात्रि में पूजा पाठ श्री विवेकानंद तिवारी जी द्वारा संपन्न

श्री जागेश्वर धाम हरदासपुर मेहनगर आजमगढ़ में अष्टभुजा माता के मंदिर में 9 दिन नवरात्रि में पूजा पाठ श्री विवेकानंद तिवारी जी द्वारा संपन्न हुआ

मेंहनगर के हरदासपुर में नवरात्रि पूजा सम्पन्न हुआ निलेश पाण्डेय ने बताया यह हमारे ही पूर्वज द्वारा बनाया गया लगभग 300 बर्ष पुराना मंदिल है जिसमें पूरे विधि विधान से पूजा एवं अर्चना एवं रामनवमी के दिन सामूहिक हवन की जाती है निलेश पांडे मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और इस में आने वाले गांव के एवं रिश्तेदार दूर-दूर के लोग श्री राजेश पाण्डेय आज़मगढ़ राजेश पांडे अरविंद पांडे राजेन्द्र पाण्डेय शैलेश तरुण तनय पाण्डेय ससिमॉली पाण्डे बंसी राहुल विश्वकर्माआकाश उपाध्याय उमाकांत चौबे पल्हना महेन्द्र वीरभानपुर निलेश पांडेय के साथ हरदासपुर के आदी लोग उपस्तित थे कन्याएं पूजन और गांव लोग आते हैं पहले सफाई की गई मंदिर की फिर उसके बाद पूजा अर्चना की गई निलेश पांडे के अध्यक्षता में पूजा पाठ हुआ मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष निलेश पाण्डे हैं श्री जागेश्वर नाथ के नाम से ट्रस्ट बना हुआह है जिसमे बाग बगीचे एवं विसाल पोखरा भी हैं और इसमें लगभग 300 वर्ष से पूजा अर्चना होती आ रही है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर के सभी धार्मिक एवं समाजिक संस्थाओं की ओर से पहली बार श्री राम नवमी के उपलक्ष में श्री रामचंद्र जी की भव्य ध्वज शोभायात्रा फिरोजपुर छावनी में निकाली गई

Fri Mar 31 , 2023
फिरोजपुर के सभी धार्मिक एवं समाजिक संस्थाओं की ओर से पहली बार श्री राम नवमी के उपलक्ष में श्री रामचंद्र जी की भव्य ध्वज शोभायात्रा फिरोजपुर छावनी में निकाली गई। फिरोजपुर 30 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= फिरोजपुर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की ओर से पहली बार […]

You May Like

Breaking News

advertisement