जालौन:कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के तत्वाधान में दिन रविवार को जन कल्याणार्थ श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया जिसमें भगवत प्रेमियों द्वारा सर्व प्रथम कलश यात्रा जबाहर नगर स्थित बलदाऊ जी के मंदिर से नगर के चन्दकुआँ चौराहा स्टेट बैक होते हुए लवली चौराहा से नई बस्ती राम गंज से नगर पालिका कार्यालय होते हुए पुनः मुख्य से मुहल्ला गांधी नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर/नायक के मठ पर आकर सम्पन्न हुई जहाँ कथा वाचक मलूक पीठाधीश्वर श्री मज्जगद गुरु द्वाराचार्य श्री राजेन्द्र दास देवाचार्य के कृपा पात्र श्री दीनबंधु दास जी महाराजरा ने मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कराते हुए श्री मद भागवत कथा का अमृतपान कथा प्रेमियों को कराया जिसमें परीक्षित की भूमिका में गरिमा सुरेंद्र तिवारी रूबी रहे उक्त कार्यक्रम के सम्बंध में कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. संजय रावत शास्त्री ने बताया कि कथा 27 फरवरी 2022 से प्रारंभ होकर 5 मार्च 2022 को हवन यज्ञ के साथ कथा विराम होगा वहीं 1 मार्च 2022 को महाशिवरात्रि पर्व पर प्रातः 4 वजे से 12 वजे दिन तक एवं रात्रि 12 वजे से सुबह 6 वजे तक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन होगा वहीं 6 मार्च 2022 दिन रविवार को मध्यान्ह 2 बजे से हरि इच्छा तक प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा वहीं कथा का सीधा प्रसारण यूट्यूब एवं फेसबुक पर भी किया जाएगा इस दौरान ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष देवीदयाल रावत सनाढ्य सभा के अध्यक्ष मनोज दूरवार प्रभुदयाल गौतम भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया भा ज पा नेत्री अंजू अग्रवाल कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:भाई की जमीन हड़पकर किया खाने पीने को मोहताज

Mon Feb 28 , 2022
भाई की जमीन हड़पकर किया खाने पीने को मोहताज रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)कहा जाता है कि भाई से बड़ा कोई हमदर्द नहीं और भाई से बड़ा कोई दुश्मन नहीं इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए ग्राम ऊमरी निबासी नंदलाल पुत्र हरप्रसाद […]

You May Like

Breaking News

advertisement