सियाराम ड्रामाटिक क्लब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की ओर से बड़े पर्दे पर श्री राम जी की लीला का शुभारंभ श्री दविंदर बजाज की ओर से किया गया

फिरोजपुर 2 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

सियाराम ड्रामाटिक क्लब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, फिरोजपुर की ओर से पंडित टोनी पाठक द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद बड़े पर्दे पर श्री रामानंद सागर द्वारा रचित श्री रामायण को दिखाने के लिए श्री दविंदर बजाज वरिष्ठ समाज सेवक की ओर से बटन दबाकर श्री राम लीला का अनावरण किया गया

पहले दिन दिखाया गया कि देवी देवताओं के आह्वान पर श्री विष्णु हरि ने श्री रामचंद्र जी के रूप में अयोध्या के राजा दशरथ के घर जन्म लिया उनके साथ उनके तीन भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न ने भी जन्म लिया उच्च विद्या ग्रहण करने के लिए उनको गुरुकुल भेज दिया गया विद्या ग्रहण कर जब अयोध्या वापस लौटे तो ऋषि विश्वामित्र उनको देवी देवताओं की रक्षा के लिए वन में ले गए जहां उनका सामना राक्षसनी ताड़का से होगा

श्री दविंदर बजाज के साथ श्री श्री विजय मोंगा अध्यक्ष, पृथ्वी पुगल चेयरमैन श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब, डॉक्टर सुनीर ठक्कर, दविंदर नारंग, कमल कालिया वॉइस चेयरमैन ब्राह्मण सभा फिरोजपुर, नरेश विज, कुछ कटारिया, राजीव धवन और बड़ी संख्या में प्रभु श्री राम जी की लीला को देखने आए श्रद्धालु उपस्थित थे

श्री विजय मोंगा अध्यक्ष ने आए हुए सभी श्रोता गण और गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया और पुलिस प्रशासन की ओर से निराशा व्यक्त की कि बठिंडा में इतना बड़ा कांड हो गया मानयोग डिप्टी कमिश्नर के हुकुम थाना सिटी को सुरक्षा के प्रबंध करने हेतु दिए गए लेकिन थाना सिटी फिरोजपुर की ओर से पक्के तौर पर कोई व्यवस्था नहीं की गई कोई भी थाने का मुलाजिम वहां पर अपनी ड्यूटी निभाने के लिए नहीं पहुंचा

इस मौके पर सियाराम ड्रामाटिक क्लब के चेयरमैन कैलाश शर्मा, अध्यक्ष विजय मोंगा, सियाराम दशहरा कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कक्कड़, सीनियर वाइस प्रधान विनोद शर्मा, सुरेंद्र वधवा ,काका अटवाल ,राजेश गिरधर, चेतन शर्मा और क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टोरी: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,

Sat Oct 2 , 2021
रुड़की स्टोरी पुलिस को बड़ी कामयाबी एंकर रुड़की कोतवाली पुलिस और गंग नहर पुलिस ने अलग अलग कार्यवाही कर नकली नोट बनाकर चलाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है सी ओ विवेक कुमार ने आज सिविल लाइन कोतवाली में […]

You May Like

advertisement