Uncategorized
रामपुर रोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर श्री राम कथा का हुआ विश्राम
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गत दिवस रामपुर रोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर श्री राम कथा का समापन हो गया। तथा इस अवसर पर कथा वाचक गोपालानंद महाराज ने कहा कि कथा का समापन नहीं होता है, कथा का केवल विश्राम होता है। तथा श्रीराम कथा विश्राम के बाद यज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। तथा कथा में काफी संख्या में भक्तों ने मंदिर परिसर में पहुँच कर कथा का श्रवण किया। और यज्ञ के बाद विश्व के कल्याण की प्रार्थना की गई। वहीं श्रीराम कथा में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पंडित हरिओम शर्मा, महिला संकीर्तन मंडल की अध्यक्ष मुन्नी शर्मा, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष रवि यादव, सचिव अनिल चौधरी, विवेक सक्सेना तथा प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी विष्णु स्वरूप शास्त्री सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।