श्री रामशरणम मोगा ने किया जागरूकता शिविर का आयोजन

विजय कुमार शर्मा ने मैडिकल टीम का आभार व्यक्त किया

मोगा : 19 अक्तूबर [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] आज श्री रामशरणम मोगा के पदाधिकारी प्रदीप बजाज एवं सदस्यों की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेष तौर पर डाक्टर तरूण गुप्ता सेहत विभाग झंडे वाला जिला मोगा एवं उनकी टीम पहुँचे। विजय कुमार शर्मा ने मैडिकल टीम का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। डाक्टर गुप्ता ने अपने संबोधन में
कारोना महांमारी एवं मौसम परिवर्तन से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु बहुत ही विस्तृत जानकारी सांझी की। उन्होंने बताया कि आजकल त्यौहार की सीजन चल रहा है हमें कारोना महांमारी से भी बचाव हेतु सतर्क रहना चाहिए। आपसी दूरी,मास्क का प्रयोग,बेवजह चीजों को छूने से परहेज एवं हाथों को साइन या सैनिटाइजर से साफ करना इत्यादि नियमों का पालन करने से काफी है तक बचाव हो सकता है। शेष आजकल मलेरिया/ डेंगू ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं जो कि बहुत ही भयानक रोग हैं। मौसम परिवर्तन होने के कारण लोग बुखार एवं मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस प्रकार हमें मौसम परिवर्तन के साथ साथ अपने रहन सहन, खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बीमारियों से बचाव हेतु सेहत विभाग की ओर से दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। सेहत विभाग की ओर से कारोना महांमारी से बचाव हेतु निःशुल्क वैक्सीन शिविरों का आयोजन लगातार हो रहा है। यदि कोई नकारात्मक सोच वाला इंसान कारोना से बचाव हेतु वैक्सीन नहीं लगवाता उसे तो खतरा है ही आसपास के लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी को कोई शरीरिक कष्ट हो अच्छे चिकित्सक से ही इलाज करवाएँ अन्यथा रोग बढ़ने से गंभीर रूप धारण कर लेता है। जागरूकता टीम के सदस्य राज कुमार शर्मा डी इ ओ डाटा एंट्री आपरेटर ने बताया कि यदि वैक्सीन लगवाने के उपरांत मोबाइल पर संदेश नहीं आता तो सर्वर की धीमी गति के कारण होता है। आप को कोविड ऐप के माध्यम से प्रमाण पत्र लोड कर सकते हैं। प्रोग्राम के अंत में श्री रामशरणम मोगा की ओर से मैडिकल एवं जागरूकता टीम का सदस्यों का विजय कुमार शर्मा ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़ :मेहनगर कस्बे में निकला ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जुलूस

Tue Oct 19 , 2021
मेहनगर कस्बे में निकला ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जुलूस मेहनगर क़स्बे में आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का बाइक जुलूस अंजुमन सीरतु नबी द्वारा निकाला गया जुलूस में बड़ी संख्या में झंडे बैनर लेकर लोग पूरी बाज़ार का भ्रमण किया नगर में बाइक द्वारा अपने पुराने रास्ते जय नगर चौराहा, रोडवेज ,गोला बाजार होते हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement