दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा पांच दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिवस में श्री सतपाल खैरा, दविंदर बजाज, अशोक बहल और विपुल नारंग ने भोजन में हिस्सा लिया

फिरोजपुर 03 अप्रैल “{कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}-

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय परमार्थ भवन में आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा के अन्तिम दिवस की कथा के प्रारम्भ में सतपाल खैरा, दविंदर बजाज,अशोक बहल और विपुल नारंग ने पूजन में हिस्सा लिया। कथा में श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्य साध्वी त्रिपदा भारती जी ने सुंदरकांड प्रसंग को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा भक्त हनुमान जी की लंका तक की यात्रा भक्तों की भक्ति को प्राप्त करने की यात्रा है और यह यात्रा सरल नहीं अपितु बहुत ही कठिन हुआ करती है।आलस तृष्णा,ईर्ष्या इत्यादि रुकावटें भक्ति मार्ग पर कदम कदम पर रोकती हैं।किंतु एक सच्चे भक्तों को यह बाधाएं कभी रोक नहीं पाती। साध्वी जी ने कहा प्रभु का लंका में जाकर रावण का वध करना असत्य पर सत्य एवं बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।आज इतने वर्ष पश्चात ही रावण का पुतला जलाया जाता है लेकिन वास्तव में रावण कहीं बाहर नहीं हमारे भीतर की बुराई का प्रतीक है और जब तक हम अपने भीतर से इसे खत्म नहीं करते तब तक इस समाज की दशा सुधर नहीं सकती।अपने विचारों को दोषियों को खत्म करने के लिए हमें ब्रह्म ज्ञान को प्राप्त करने की आवश्यकता है जो एक पूर्ण गुरु की शरणागत होकर ही प्राप्त हो सकता है।

कथा में रिंकू ग्रोवर प्रधान नगर कौंसिल फिरोजपुर,मर्कस भट्टी,पार्षद सोनू नारंग,पार्षद राजेंद्र ओबरॉय,पार्षद अनिल शर्मा,नानक मित्तल,अशोक गुप्ता,बालकृष्ण मित्तल,
रूपनारायण सिंगला, मनमोहन भसीन,सरदार परमजीत सिंह सरपंच खानपुर,प्रदीप धवन,धर्मेंद्र बंसल, डीपी चंदन,परमिंदर होंडा,पार्षद राजेश जी,पार्षद पुनीत,ऋषि शर्मा समाजसेवी, स्वामी विश्वानंद जीएवं स्वामी प्रभु रमनानंद जी ने दीप प्रज्वलित किया।

कथा में अन्य साध्वी बहनों ने भजनों का सरस गायन कर संगत को भावविभोर कर दिया। कथा को श्रवण करने हेतु उपस्थित भगवत प्रेमी कथा में छिपे आध्यात्मिक रहस्यों को श्रवण कर आश्चर्य से भर उठे। शहर के विभिन्न आध्यात्मिक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि कथा में शामिल रहे ।कथा के बाद सारी संगत के लिए प्रसाद एवं लंगर की उचित व्यवस्था की गई।स्वामी धीरानंद जी ने कथा आयोजन में सहयोग करने वाले सभी शहर वासियों का धन्यवाद किया।सीनियर सिटीजन फोरम के सदस्यों ने संत समाज का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।श्री राम अवतार सोशल वेलफेयर सोसायटी ने कथा व्यास जी को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया। कथा का विराम प्रतिदिन की भांति प्रभु की मंगल आरती से किया गया।आरती में अनिरुद्ध गुप्ता डी.सी.एम. ग्रुप्स आफ स्कूल, मोहित ढल्ल,चांद बजाज,डॉ रुद्रा, विजय कुमार,अशोक गुप्ता,हरबंस गुप्ता,रमेश जी, तुली जी आदि ने हिस्सा लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में हाई स्कूल के छात्र ने खाया जहर, हालत गंभीर देख परिजनों ने 100 सइया अस्पताल में कराया भर्ती

Sun Apr 3 , 2022
संदिग्ध परिस्थितियों में हाई स्कूल के छात्र ने खाया जहर, हालत गंभीर देख परिजनों ने 100 सइया अस्पताल में कराया भर्ती विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के कंसापट्टी, भरसानी गांव निवासी हाई स्कूल का छात्र आकाश पुत्र जालंधर उम्र लगभग 20 वर्ष ने अज्ञात […]

You May Like

advertisement