वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत समाज की भलाई के लिए हमेशा तत्पर।
कुरुक्षेत्र, 3 जुलाई : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने बुधवार को अग्रवाल समाज की 18 विधवा महिलाओं को पेंशन वितरित की। उल्लेखनीय है कि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने गणतंत्र दिवस पर अग्रवाल समाज की विधवा महिलाओं को 2100 रुपए प्रत्येक माह विधवा पेंशन देने की घोषणा की थी। बुधवार को पंचायत के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी वीरभान मित्तल ने अग्रवाल समाज की 18 विधवा महिलाओं को पेंशन वितरित की। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था का लक्ष्य 51 महिलाओं को पैंशन देने का है। पैंशन योजना के लिए पंचायत ने कमेटी का गठन किया हुआ है। प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि वह समाज की भलाई के लिये कार्य करते हैं और करते रहेंगे। इस अवसर पर पंचायत के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार मित्तल, अशोक गर्ग, अश्विनी जिंदल, अंशुल बंसल, भरत लाल भरतू सहित गणमान्य अतिथि रोशन लाल मित्तल, नरेश मित्तल, सी.पी. गुप्ता, विजय गर्ग, विकास बंसल व रुचिका बंसल इत्यादि भी मौजूद रहे।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं मुख्य अतिथि पैंशन वितरित करते हुए।