मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक तैयार करेगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय

मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक तैयार करेगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

सिटीजन हॉस्पिटल एंड डी- एडिक्शन सेंटर के साथ हुआ एमओयू, हॉस्पिटल में ऑन द जॉब ट्रेनिंग करेंगे विद्यार्थी।

गुरुग्राम : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय मनोविज्ञान और मनो चिकित्सा के क्षेत्र में काम करेगा। डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजिकल बिहेवियर साइंस इसके लिए कोर्स शुरू कर रहा है। क्लिनिकल साइकोलॉजी में एमफिल, एमएससी और बीएससी के साथ-साथ एम. वॉक पब्लिक हेल्थ कोर्स के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने सोमवार को सिटीजन हॉस्पिटल एंड डी- एडिक्शन सेंटर के साथ एमओयू साइन किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने हॉस्पिटल की सीएमडी डॉ. स्वाति के साथ एमओयू का आदान प्रदान किया। एमफिल क्लिनिकल साइकोलोजी के जरिए मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक तैयार किए जाएंगे। समाज में बढ़ते मनोरोगों को
देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इस मौके पर कुलसचिव प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय काउंसलर भी तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के जरिए बहुत से मनोरोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने कहा कि अस्पताल के साथ मिलकर इस कोर्स को और सशक्त बनाया जाएगा। इसके माध्यम से ऑन द जॉब ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र एवं क्षमता निर्माण के डीन प्रोफेसर ऋषिपाल ने बताया कि मनोविज्ञान और मनो चिकित्सा के क्षेत्र में शोध करने की आवश्यकता है। इसीलिए यह कोर्स शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि बढ़ते मनोरोगों के इस दौर में मनोवैज्ञानिक और मनोज चिकित्सकों की बहुत आवश्यकता है। सिटीजन हॉस्पिटल एंड डी-एडिक्शन सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑन द जॉब ट्रेनिंग कराई जाएगी. थ्योरी का कोर्स विश्वविद्यालय के क्लास रूम में होगा और ट्रेनिंग अस्पताल में होगी। इसके लिए कुछ और अस्पतालों के साथ भी एमओयू किए जाएंगे। इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने डीन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव के प्रति भी सराहना की।
इस अवसर पर इंडस्ट्री इंटीग्रेशन के संयुक्त निदेशक विनीत सूरी, एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर नीता सिंह व डॉ. शिव कुमार भी मौजूद थे।
एमओयू का आदान-प्रदान करते श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आर एस राठौड़ व डॉ. स्वाति।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: फर्जी तरिके से पत्रकार के उपर लगाए गये मुकदमे को वापस नहीं किया गया तो 22 मार्च को पत्रकार संघ करेगा धरना प्रदर्शन

Mon Mar 13 , 2023
फर्जी तरिके से पत्रकार के उपर लगाए गये मुकदमे को वापस नहीं किया गया तो 22 मार्च को पत्रकार संघ करेगा धरना प्रदर्शन आजमगढ़ / पुलिस प्रशासन द्वारा आये दिंन पत्रकारों के ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा लिखे जा रहें जिसका ताजा उदाहरण रानीकीसराय थाना का है. रानीकीसराय थाना पुलिस […]

You May Like

Breaking News

advertisement