नेशनल हाइवे और मेट्रो से जुड़ेगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय

सप्तम स्थापना दिवस समारोह पर मुख्यातिथि लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने घोषणा की।
कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार की उपस्थिति में किया उषा सिलाई स्कूल के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन।

पलवल, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का सप्तम स्थापना दिवस समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने मुख्यातिथि के रूप में विश्वविद्यालय को नेशनल हाइवे से जोड़ने की महत्वाकांक्षी घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय शीघ्र ही दिल्ली-मथुरा हाइवे से जुड़ेगा और मेट्रो से भी विश्वविद्यालय का सीधा लिंक होगा। श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कल्पना और हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है, इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी।

इस अवसर पर उन्होंने उषा सिलाई स्कूल की ओर से एसवीएसयू में स्थापित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन भी किया। यहां पहुंचने पर कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने मुख्यातिथि श्री रणबीर गंगवा का भव्य स्वागत किया। दुधौला गांव की ओर से सरपंच सुनील कुमार ने उन्हें सम्मान की सूचक पगड़ी बांधी। देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय में मंत्री श्री रणबीर गंगवा का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ।
मुख्यातिथि श्री रणबीर गंगवा एवं कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार की उपस्थिति में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने आठ इंडस्ट्री पार्टनर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मुख्यातिथि के रूप में श्री रणबीर गंगवा ने इस अवसर पर कहा कि यह विश्वविद्यालय देश की शान है और कौशल के क्षेत्र में इसने देश और दुनिया में मिसाल कायम की है। उन्होंने 50 से भी अधिक रोजगारपरक प्रोग्राम चलाए जाने पर कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार को बधाई दी। मुख्यातिथि श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हमें रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि दूसरों को रोजगार देने वाले युवा तैयार करने हैं। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में अग्रदूत की भूमिका निभा रहा है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने मुख्यातिथि श्री रणबीर गंगवा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कौशल भारत-कुशल भारत मिशन को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। देश और दुनिया की नामचीन कंपनियों को इस विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि युवा शक्ति पेशेवर दुनिया में अपने पांव मज़बूती से जमा सकें। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने सप्तम स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय की विकास यात्रा का पूरा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलगुरु डॉ. राज नेहरू में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना जिन लक्ष्यों को लेकर की गई थी, वह उससे भी बेहतरीन परिणाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय आगे और आदर्श और प्रतिमान स्थापित करेगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफ़ेसर संजय कौशिक ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने काम समय में काफी उपलब्धियां अर्जित की हैं। उन्होंने कौशल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की और कहा कि यह विश्वविद्यालय भविष्य की कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर ज्योति राणा सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया की ओर से एपीएस गांधी, फरीदाबाद लिट्रेरी एन्ड कल्चर सेंटर की ओर से नवीन सूद, वेटस्टोन इंटरनेशनल नेटवर्किंग की ओर से पंकज धर, टुटोरिअल्स पॉइंट की ओर से रश्मि राव, मोल्क लैब्स की ओर से सुजीत कुमार, जीनट्री इ बायोलैब की ओर से केके साहू, एटलस हॉस्पिटल्स की ओर से सचिन मंगला और यथार्थ हॉस्पिटल्स की ओर से डॉ. अनुराग शर्मा ने कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा के साथ एमओयू का आदान-प्रदान किया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने सभी इंडस्ट्री पार्टनर को बधाई दी। एसीडी डिपार्टमेंट की संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता ने सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित करने पर उषा कम्पनी का आभार ज्ञापित किया।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के सप्तम स्थापना दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर ट्रांजिट कैंपस की निदेशक प्रोफेसर सुजाता शाही, अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह, अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर कुलवंत सिंह, निदेशक यूथ वेलफेयर अनिल कौशिक, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर सुनील गर्ग, डीन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, प्रोफसर डीवी पाठक, और प्रोफेसर उषा बत्रा सहित काफी संख्या में शिक्षक, अधिकारी, कमर्चारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय उषा सिलाई स्कूल के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्धघाटन करते मुख्यातिथि श्री रणबीर गंगवा। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय उषा सिलाई स्कूल के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का अवलोकन करते मुख्यातिथि श्री रणबीर गंगवा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते विद्यार्थी।
मुख्यातिथि श्री रणबीर गंगवा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।




