श्रीमद्भागवत में निहित है सभी धर्म ग्रंथों का सार : आचार्य ललित वल्लभ नागार्च

श्रीमद्भागवत में निहित है सभी धर्म ग्रंथों का सार : आचार्य ललित वल्लभ नागार्च।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

उत्तरप्रदेश वृन्दावन : गोविंद घाट स्थित अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) में श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की महिमा बताते हुए प्रख्यात भागवताचार्य श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत भगवान श्रीकृष्ण का वांग्मय स्वरूप है। इसका श्रवण करने से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। इसके श्रवण से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही उसके जन्म व मृत्यु के भय का भी नाश हो जाता है। जीव के कल्याण के लिए यदि सबसे उत्तम ग्रंथ है, तो वह श्रीमद्भागवत महापुराण है।
उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण में समस्त वेदों, पुराणों, उप पुराणों, शास्त्रों व उपनिषदों आदि धर्मग्रंथों का सार निहित है। इसका श्रवण, वाचन व अध्ययन तीनों ही कल्याणकारी हैं। साथ ही श्रीधाम वृन्दावन जैसी पावन भूमि में इसका श्रवण करना शतगुणा अधिक फलदाई व पुण्यदाई होता है।
इस अवसर पर ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, महंत दंपति किशोर महाराज (काकाजी), आचार्य विष्णुमोहन नागार्च, पार्षद रसिक वल्लभ नागार्च, डॉ. राधाकांत शर्मा, देवेंद्र वशिष्ठ, प्रियाशरण शर्मा, ठाकुर दिनेश सिंह तरकर एवं हितवल्लभ नागार्च आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्रामीण आंचल से पैदा हो रहे हैं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी

Thu Dec 29 , 2022
ग्रामीण आंचल से पैदा हो रहे हैं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ीकुरुक्षेत्र के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में एक बार फिर लहराया परचम। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अम्बाला में आयोजित 15 वीं हरियाणा कप चैम्पियनशिप में 2 दर्जन से अधिक पदकों के साथ रनर अप ट्राफी पर […]

You May Like

advertisement