श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 14 से

जांजगीर-चांपा– 13/10/2021/ स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहे स्व. रामप्यारे राठौर की प्रथम पुण्यतिथि एवं वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर उनके परमगति के लिए परिजनों द्वारा जांजगीर के संत रविदास चौक स्थित ‘कुंज भवन’ में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ पाठ सप्ताह मोक्ष कथा एवं वार्षिक श्राद्ध का आयोजन 14 अक्टूबर 2021 से 23 अक्टूबर 2021 तक किया जा रहा है। कथा वाचक खोखरा वाले पं. पवन चतुर्वेदी होंगे।
श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजक जय सिंह राठौर, जयंती राठौर, सविता राठौर एवं राजेश राठौर ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन जांजगीर के पुराना अस्पताल के सामने संत रविदास चौक स्थित उनके निवास ‘कुंज भवन’ में होगा। प्रथम दिवस शोभा यात्रा, घट स्थापना, गौकर्ण एवं धंुधकारी चरित्र पर आधारित कथा आचार्य द्वारा कही जाएगी। इसी क्रम में 15 अक्टूबर को शुकदेव जन्म एवं परीक्षित जन्म, 16 अक्टूबर को श्री कपिल अवतार, शिव सती चरित्र एवं धु्रव कथा, 17 अक्टूबर को पृथुनारायण कथा, अजामिल कथा, भरत चरित्र एवं नरसिंग अवतार, 18 अक्टूबर को समुद्र मंथन, वामन अवतार, रामचरित्र, कृष्ण जन्म, 19 अक्टूबर को श्री कृष्णलीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, कंसोद्धार, रूकमणी विवाह, 20 अक्टूबर को द्वारिका लीला एवं सुदामा चरित्र, 21 अक्टूबर को सुभद्रा हरण, कलियुग वृतांत, परीक्षित मोक्ष, 22 अक्टूबर को गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्रधारा, तर्पण, पूर्णाहुति, महाआरती के साथ यज्ञ का समापन होगा। वहीं 23 अक्टूबर को वार्षिक श्राद्ध, ब्राह्मण भोज एवं आत्मभोज संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान परायण पूजन प्रतिदिन सुबह आठ बजे से 11 बजे तक एवं प्रवचन समय प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक निर्धारित है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया :विद्युत विभाग ने बिल वसूली हेतु शुरू की गांधीगीरी

Wed Oct 13 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव l विद्युत विभाग ने बकायेदारों से बिल जमा कराने के लिए नायाब तरीका अपनाया है और गांधीगीरी शुरु की है। अधिकारी अब बकायेदारों के यहां बकाया बिल के साथ गुलाब का फूल भी दे रहे हैं।बिजली बिल की वसूली नहीं होने के कारण विद्युत विभाग को कई तरह […]

You May Like

advertisement